खेलटेनिस

Wimbledon 2022 : विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंची सानिया मिर्जा-मेट पाविक की जोड़ी, मिक्स्ड डबल्स में इस जोड़ी को हराया

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने जोड़ीदार क्रोएशिया के मेट पाविक के साथ विंबलडन मिक्स्ड डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। छठी वरीयता प्राप्त सानिया-मेट की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चौथी सीड कनाडा की गेब्रिएला डेब्राउस्की और ऑस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को हराकर अंतिम 4 में जगह बनाई।

साल 2017 में सानिया आखिरी बार किसी ग्रैंड स्लैम के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। बता दें कि ये सानिया मिर्जा का आखिरी विंबलडन ओपन है। वो पहले ही ऐलान कर चुकी हैं कि इस सीजन के बाद वो टेनिस से संन्यास ले लेगीं।

सेमीफाइनल में पहुंची सानिया-मेट की जोड़ी

सानिया-मेट की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल मैच में उन्होंने डब्रोवस्की और पीयर्स की जोड़ी को 6-4, 3-6, 7-5 के अंतर से मात दी। ये मुकाबला एक घंटे 41 मिनट तक चला अब सानिया बाकी दो मुकाबले जीतकर अपने आखिरी विंबलडन को यादगार बनाना चाहेंगी। वो पहली बार मिश्रित युगल वर्ग में विंबलडन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं।

रोमांचक रहा मुकाबला

सानिया मिर्जा और मेट पाविक की जोड़ी शानदार लय में चल रही है। इन दोनों ने खुद से बेहतर वरीयता वाली जोड़ी के खिलाफ शुरुआत से ही बेहतरीन खेल दिखाया। पहला सेट सानिया-पेविक की जोड़ी ने 6-4 के अंतर से अपने नाम किया। हालांकि, दूसरे सेट में उन्हें 3-6 के अंदत से हार का सामना करना पड़ा। तीसरा और निर्णायक सेट बेहद रोमांचक रहा। अंत में सानिया-पेविक की जोड़ी ने 7-5 के अंतर से जीत हासिल की और मैच भी अपने नाम किया।

सेमीफाइनल में सानिया और पेपाविक विक की जोड़ी का सामना दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच के वितेजा से होगा। यह मैच दूसरी वरीयता प्राप्त सीड्स डिजारे-नील स्कुपस्की और सातवीं वरीयता प्राप्त जेलेना ओस्टापेंको-रॉबर्ट फराह की जोड़ी के बीच है।

सानिया ने 6 साल पहले जीता था ग्रैंड स्लैम

सानिया मिर्जा ने 2016 में आखिरी ग्रैंड स्लैम टाइटल जीता था। वे ऑस्ट्रेलिया ओपन के विमेन डबल्स इवेंट में चैंपियन बनी थीं। सानिया मिर्जा ने विंबलडन का डबल्स खिताब 2015 में जीता था। मिक्स्ड डबल्स में आखिरी ग्रैंड स्लैम सानिया ने 2014 में जीता था। सानिया ने सात ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते हैं।

खेल की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button