
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के कुरूद थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन नाबालिग दोस्तों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब चारों दोस्त ट्रैक्टर से घूमने निकले थे और एक लड़की को देखकर कट मारने की कोशिश में वाहन का संतुलन बिगड़ गया। ट्रैक्टर का पिछला टायर पेड़ से टकरा गया, जिससे वह पलटकर सड़क से नीचे गिर गया।
मृतकों की पहचान मयंक ध्रुव, हुनेंद्र साहू और प्रीतम चंद्राकर के रूप में हुई है, जबकि घायल अर्जुन यादव का इलाज अस्पताल में जारी है। चारों की उम्र 14-15 साल थी और वे कक्षा 9वीं के छात्र थे।
कैसे हुआ हादसा
यह दर्दनाक घटना बुधवार दोपहर 2 से 3 बजे के बीच हुई। चारों दोस्त अपने गांव मोंगरा से धमतरी जिले के नवोदय स्कूल से एग्रीकल्चर कॉलेज घूमने गए थे। ट्रैक्टर प्रीतम चंद्राकर चला रहा था, जबकि बाकी तीन दोस्त पीछे बैठे थे।
घर लौटते समय NH-30 के पास चौड़ा रोड पर उन्हें एक लड़की दिखी। उसी समय प्रीतम ने लड़की को देखकर ट्रैक्टर से कट मारने की कोशिश की, जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया। तेज रफ्तार में होने के कारण ट्रैक्टर का पिछला टायर सड़क किनारे खड़े बरगद के पेड़ से टकरा गया और ट्रैक्टर पलट गया।
चारों दोस्त वाहन के नीचे दब गए, जिससे तीन की मौके पर ही मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्कूल की बजाय घूमने निकले थे दोस्त
परिजनों के मुताबिक, चारों दोस्त स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन स्कूल जाने की बजाय वे एग्रीकल्चर कॉलेज घूमने चले गए। मृतक प्रीतम चंद्राकर ही ट्रैक्टर लेकर आया था। हुनेंद्र साहू रायपुर में रहकर पढ़ाई करता था और वह कुछ दिनों के लिए घर आया हुआ था। बाकी तीनों दोस्त गांव के ही रहने वाले थे।
शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए
हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए थे। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया और घायल अर्जुन यादव को अस्पताल पहुंचाया।
तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। यातायात डीएसपी मोनिका मरावी ने बताया कि शवों का पोस्टमॉर्टम आज किया जाएगा और घटना की विस्तृत जांच जारी है।
गांव में पसरा मातम
तीन नाबालिग बच्चों की एक साथ मौत से मोंगरा गांव में मातम का माहौल है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने हादसे पर गहरा दुख जताया और प्रशासन से इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ट्रैक्टर किसके नाम पर पंजीकृत था और इसे नाबालिग के हाथ में क्यों दिया गया।
One Comment