ताजा खबरराष्ट्रीय

रामनवमी पर पश्चिम बंगाल में दो जगह हिंसा : मुर्शिदाबाद में शोभायात्रा के दौरान फेंके गए बम और पत्थर, मेदिनीपुर में आगजनी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर दो जगह हिंसा की घटना हुई। मुर्शिदाबाद जिले के बेलडांगा शहर में मस्जिद के पास से निकली शोभायात्रा में बवाल हो गया। इस बीच बम फटने की भी सूचना मिली। इस घटना में 20 से अधिक लोग जख्मी हो गए, जिनमें एक महिला व दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं मेदिनीपुर के इगरा में भी दो समुदाय के बीच झड़प और आगजनी की घटना सामने आई।

रेजीनगर में घर की छत से हुई पत्थरबाजी

बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि मुर्शिदापाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को रामनवमी उत्सव के दौरान निशाना बनाया गया। उन्होंने हिंसा के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लिए कलंक हैं। वह एक बार फिर रामनवमी शोभा यात्रा की सुरक्षा करने में विफल रहीं। मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में हिंदू श्रद्धालुओं को निशाना बनाया गया। इस क्षेत्र में हिंदू अल्पसंख्यक हैं। बस इस ओर इशारा कर रहा हूं, ताकि वह (ममता) खुद पर हुए हमले के लिए हिंदुओं को दोषी न ठहराएं। रेजीनगर में एक छत से लोगों के पत्थरबाजी करने का भी वीडियो सामने आया है।

अमित मालवीय ने एक और पोस्ट में कहा, ‘मुर्शिदाबाद के रेजीनगर में रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए हमले के लिए ममता बनर्जी के भड़काऊ सांप्रदायिक भाषण जिम्मेदार हैं। चुनाव आयोग को बंगाल की मुख्यमंत्री के गैर-जिम्मेदाराना बयानों पर ध्यान देना चाहिए, जिससे हिंदुओं के खिलाफ लक्षित हिंसा हो रही है।

उन्होंने एक और वीडियो शेयर कर कहा, ‘बंगाल बर्बाद हो रहा है और इसके लिए ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं। उनके निंदनीय और सांप्रदायिक भाषणों के कारण पूरे बंगाल में राम भक्तों पर हमले हुए हैं। मुर्शिदाबाद में बड़े पैमाने पर दंगे के बाद अब मेदिनीपुर के एगरा में श्रीराम भक्तों को निशाना बनाया गया। रामनवमी शोभा यात्रा पर हुए क्रूर हमले के विरोध में अब भाजपा कार्यकर्ता एगरा थाने का घेराव करेंगे। बंगाली हिंदुओं की रक्षा करने में विफल रहने के लिए बंगाल की मुख्यमंत्री को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

सीएम ने दी थी दंगे भड़कने की चेतावनी

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा मुर्शिदाबाद में रामनवमी पर दंगे भड़कने की चेतावनी के कुछ दिनों बाद यह घटना हुई है। सीएम ममता ने सोमवार को कहा था कि “आज भी, सिर्फ बीजेपी के निर्देश पर मुर्शिदाबाद के DIG को बदल दिया गया। अब, अगर मुर्शिदाबाद और मालदा में दंगे होते हैं, तो जिम्मेदारी चुनाव आयोग की होगी। बीजेपी दंगे और हिंसा भड़काने के लिए पुलिस अधिकारियों को बदलना चाहती थी।” अगर एक भी दंगा होता है, तो ईसीआई जिम्मेदार होगा क्योंकि वे यहां कानून व्यवस्था की देखभाल कर रहे हैं।”

ये भी पढ़ें- ‘INDIA’ पर शनि सवार, मोदी पर मेहरबानी, लेकिन राहुल को ‘परेशानी’

संबंधित खबरें...

Back to top button