राष्ट्रीय

29 करोड़ कैश, 5 KG गोल्ड… अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट के टॉयलेट में गड़ा था खजाना, TMC महासचिव बोले- पार्थ चटर्जी को बर्खास्त करो

पश्चिम बंगाल के शिक्षक भर्ती घोटाले में ममता के मंत्री पार्थ के करीबी अर्पिता मुखर्जी के दूसरे घर से 29 करोड़ रुपए कैश मिला है। साथ ही 5 किलो सोना भी जब्त किया गया है। ईडी की टीम को ये पैसा गिनने में करीब 10 घंटे का समय लगा। चौंकाने वाली बात ये है कि अर्पिता ने ये पैसा फ्लैट के टॉयलेट में छिपा रखा था। वहीं अब एसएससी घोटाले में फंसे मंत्री पार्थ चटर्जी की अब ममता बनर्जी मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है।

फ्लैट से मिले दस्तावेज

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को बेलघरिया स्थित उनके दूसरे फ्लैट पर करीब 18 घंटे तक छापेमारी की। यहां मिली नकद राशि को ईडी की टीम को 20 संदूकों में भरकर ट्रक में ले जाना पड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता के फ्लैट से 3 डायरी भी मिली हैं, जिसमें लेनदेन को कोडवर्ड में दर्ज किया गया है। जांच एजेंसी ने घर से 2600 पेज का एक दस्तावेज भी बरामद किया है, जिसमें पार्थ और अर्पिता के जॉइंट प्रॉपटी का जिक्र है।

मंत्री और अर्पिता से पूछताछ को लेकर पूछे गए सवाल पर ईडी अधिकारी ने बताया कि अर्पिता जांच में सहयोग कर रही हैं, जबकि पार्थ चटर्जी ऐसा नहीं कर रहे हैं।

ईडी को 100 करोड़ के घोटाले की आशंका

दरअसल, ईडी ने टीचर भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में हाल ही में पश्चिम बंगाल में ममता सरकार में मंत्री पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। अर्पिता मुखर्जी पार्थ चटर्जी की करीबी हैं। 23 जुलाई को भी ED ने मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता के ठिकानों पर छापा मारा था। अर्पिता के घर से 21 करोड़ रुपए कैश और 1 करोड़ रुपए की ज्वेलरी मिली थी। ईडी ने अर्पिता को 23 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्पिता के ठिकानों से अब तक कुल 53.22 करोड़ रुपए नकद मिले हैं।

ईडी को आशंका है कि शिक्षक भर्ती घोटाला 100 करोड़ से ज्यादा का हो सकता है। बुधवार सुबह ईडी की टीम ने अर्पिता के चार ठिकानों पर छापामारी शुरू की थी।

अर्पिता के दो फ्लैट से ये खजाना मिला

  • 52 करोड़ से ज्यादा की नकदी
  • 3 करोड़ से ज्यादा का सोना
  • 50 लाख रुपए मूल्य के डॉलर
  • 20 मोबाइल फोन

पार्थ चटर्जी से छिन सकता है मंत्री पद

पश्चिम बंगाल में ईडी की कार्रवाई के बाद से विपक्ष के मंत्री पार्थ चटर्जी को कैबिनेट से हटाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच अब टीएमसी में भी पार्थ चटर्जी को लेकर बगावत होने लगी है। टीएमसी महासचिव कुणाल घोष ने आज ट्वीट कर कहा, ‘पार्थ चटर्जी को तुरंत मंत्रालय और पार्टी के सभी पदों से हटाया जाना चाहिए। उन्हें निष्कासित किया जाना चाहिए।

वहीं सीएम ममता बनर्जी ने आज दोपहर तीन बजे मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई है। इसमें पार्थ चटर्जी को बर्खास्त करने या उन्हें इस्तीफा देने का निर्देश दिया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Partha Chatterjee Arrested: शिक्षक भर्ती घोटाले में ED की कार्रवाई, ममता बनर्जी के मंत्री पार्थ चटर्जी को किया गिरफ्तार; करीबी अर्पिता भी हिरासत में

क्या है शिक्षक भर्ती घोटाला?

पश्चिम बंगाल सरकार के मंत्रियों के खिलाफ हो रही ये पूरी कार्रवाई शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़ी है। ये भर्ती प्रक्रिया साल 2016 में शुरू हुई थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि फर्जी तरीके से भर्ती कराने के लिए ओएमआर शीट में हेरफेर किया गया। इसमें लाखों रुपए घूस लेकर फेल उम्मीदवारों को पास कराया गया। आरोप है कि इस मामले में सीधे शिक्षा मंत्री शामिल थे।

चटर्जी के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट में याचिका भी दाखिल की जा चुकी है, जिसमें उनके 10 करीबियों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप लगा है। याचिका में कहा गया है कि ये लोग चटर्जी के सिक्योरिटी गार्ड के रिश्तेदार हैं। कोर्ट अगले हफ्ते मामले की सुनवाई कर सकती है।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button