ताजा खबरराष्ट्रीय

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक, हथियार लेकर सरकारी आवास में घुस रहा युवक गिरफ्तार

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। कोलकाला पुलिस ने एक ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो सीएम आवास में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था। आरोपी के पास से एक बंदूक भी बरामद की गई है।

शख्स की हुई पहचान

पुलिस कमिश्नर विनीत गोयल ने बताया, गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान शेख नूर आलम के रूप में हुई है। उसके पास से बंदूक, चाकू और प्रतिबंधित पदार्थ के अलावा विभिन्न एजेंसियों के आईडी कार्ड मिले हैं। आरोपी जिस कार से वहां पहुंचा था, उस पर पुलिस का स्टिकर था। पुलिस, एसटीएफ और विशेष शाखा स्थानीय पुलिस स्टेशन में शख्स से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि, आरोपी युवक क्यों सीएम आवास में घुसना चाह रहा था, इसके बारे में पता किया जा रहा है।

सीएम आवास की बढ़ाई गई सुरक्षा

जानकारी के मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस उसे कालीघाट थाने में ले गई है। जिस गाड़ी से आरोपी आया था, उस संदिग्ध गाड़ी के मालिक की पहचान भी हो गई है। उसका नाम नूर हमीम बताया गया है। वहीं इस घटना के बाद सीएम आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

2022 में भी हुई थी चूक

ममता के सरकारी आवास में सालभर पहले भी सेंधमारी की कोशिश हुई थी। 3 जुलाई 2022 की रात करीब एक बजे कोलकाता के कालीघाट स्थित सीएम के आवास में संदिग्ध व्यक्ति घुस आया था। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने उसे देखते ही पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया था। बता दें कि, ममता बनर्जी को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है, उनके साथ 18 गाड़ियों का काफिला रहता है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button