
चेन्नई। चक्रवाती तूफान मिचौंग (Cyclone Michaung) ने चेन्नई में तबाही मचा दी है। भारी बारिश के कारण यहां कई इलाके बाढ़ में डूब गए हैं, जिसके कारण 17 लोगों की अब तक मौत भी हो चुकी है। 72 घंटे से ज्यादा हो चुकें हैं लेकिन अभी तक बिजली गुल है, साथ ही इंटरनेट सेवा भी ठप्प पड़ गई है। इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद से बाढ़ में फंसे लोगों तक खाना पहुंचाया जा रहा है। वहीं, ओडिशा और पूर्वी तेलंगाना के दक्षिणी जिले अलर्ट पर हैं। अगले 24 घंटों के दौरान यहां 200 एमएम तक बारिश होने के आसार हैं।
मिचौंग ने चेन्नई में मचाई तबाही
चेन्नई पुलिस ने बताया कि शहर में चक्रवात के कारण आई बाढ़ से विभिन्न घटनाओं में 17 लोगों की मौत की सूचना है। डूबने और बिजली का झटका लगने से कम से कम 10 घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिसके लिए चिकित्सा सहायता भी प्रदान की गई। जलभराव वाले इलाकों में फंसे लोगों को निकालने के लिए नौकाओं और ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया गया।
आंध्र प्रदेश में कई गांवों में भरा पानी
चक्रवात मिचौंग की वजह से आंध्र प्रदेश में 194 गांवों और दो कस्बों के लगभग 40 लाख लोग प्रभावित हुए है। इनमें से 25 गांव में पानी भर गया है। गौरतलब है कि मंगलवार को यहां आए तूफान में किसी की जान नहीं गई।
सीएम रेड्डी ने लिया तूफान का जायजा
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने मंगलवार को तूफान का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की और राहत कार्यों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तूफान से प्रभावित क्षेत्रों में बिजली बहाल करने के लिए तत्काल कदम उठाने और लोगों के नुकसान को लेकर मुआवजा राशि वितरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने तत्काल राहत प्रयासों के लिए 22 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं।
झारखंड और ओडिशा में दिखा तूफान का असर
झारखंड में 6 और 7 दिसंबर को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही तूफान का असर ओडिशा में भी देखने को मिल रहा है। कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।
चक्रवात मिचौंग कहां है ?
मंगलवार शाम को आईएमडी ने कहा कि चक्रवाती तूफान मिचोंग पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश के ऊपर है और इसने गंभीर चक्रवाती तूफान की तीव्रता बनाए रखी हुई है, जिसके अगले 12 घंटों तक चक्रवाती तूफान के रूप में बने रहने की संभावना है। वहीं, आधी रात तक इसके डीप डिप्रेशन और बुधवार सुबह तक डिप्रेशन में तब्दील होने की संभावना जताई है।
29 टीमें की गईं तैनात
चक्रवाती तूफान के बचाव अभियान चलाने के लिए आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, तेलंगाना और पुडुचेरी में एनडीआरएफ की कुल 29 टीमों को तैनाता किया गया है। जिसमें से तमिलनाडु में 14 टीमें, आंध्र प्रदेश में 11, चेन्नई में 5, तेलंगाना में एक और पुडुचेरी में तीन टीमें तैनात हैं।
61,666 राहत शिविर बनाए गए- CM स्टालिन
चेन्नई के निगम मुख्यालय में मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने कहा कि राहत कार्य जारी हैं। चेन्नई के साथ नौ जिलों में कुल 61,666 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जिनमें अब तक खाने के लगभग 11 लाख पैकेट और दूध के एक लाख पैकेट दिए जा चुके हैं।
तूफान में फंसे थे आमिर खान
एक्टर आमिर खान चेन्नई में पानी से घिरे इलाके में फंस गए थे। 24 घंटे फसे रहने के बाद बचाव दल ने उन्हें सुरक्षित निकाला। तमिल अभिनेता विष्णु विशाल ने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की। आमिर अपनी बीमार मां के साथ रहने के लिए पिछले दिनों चेन्नई आए थे।
थम सकता है तूफान !
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आईएमडी ने एक पोस्ट के जरिए मिचौंग तूफान के कम होने की जानकारी दी है। मौसम विभाग ने बताया कि बंगाली की खाड़ी से उठा मिचौंग पहले से कमजोर हो गया है। अगले 6 घंटों में तूफान और कमजोर हो जाएगा और उसके अगले छह घंटों के दौरान एक WML (Well Marked Low Pressure Area) में बदल जाएगा। हालांकि, इसके कारण भारत के दक्षिणी तट के राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी रह सकता है।