
कोलकाता। तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक बार फिर चोटिल हो गई हैं। शनिवार दोपहर को पश्चिम बर्द्धमान जिले के दुर्गापुर में हेलिकॉप्टर में चढ़ते वक्त संतुलन बिगड़ गया और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ीं। जब यह घटना हुई तब वह एक चुनावी रैली के लिए कुल्टी जा रही थीं।
शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में की रैली
ममता के साथ मौजूद एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर में बैठते वक्त संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह गिर गई। वह ठीक हैं।” इस घटना के बाद ममता कुल्टी गई और उन्होंने आसनसोल से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया।
सामने आया घटना का वीडियो
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि सीएम अपनी कार से निकलकर हेलिकॉप्टर में चढ़ रही थीं। इसी दौरान हेलिकॉप्टर के गेट पर उनका पैर फिसल गया और वो गिर गईं। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें संभाल लिया, लेकिन उन्हें हल्की चोट लगी हैं। घटना के बाद ममता ने अपनी चुनावी यात्रा को जारी रखा।
#पश्चिम_बंगाल की मुख्यमंत्री #ममता_बनर्जी हेलिकॉप्टर में चढ़ने समय लड़खड़ाकर गिरीं, पश्चिम बर्धमान के दुर्गापुर में चुनाव प्रचार करने गई थीं सीएम, हल्की #चोट लगी, देखें VIDEO || @MamataOfficial #WestBengal #MamataBanerjee #helicopter #Durgapur #MinorInjury #Peoplesupdate pic.twitter.com/MyOGkq6Ue4
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 27, 2024
घर के अंदर गिरने से माथे पर लगी थी चोट
इसके पहले टीएमसी सुप्रीमो 14 मार्च को कोलकाता में अपने घर में चोटिल हो गई थीं। सीएम 14 मार्च को कोलकाता स्थित अपने आवास में टहलने के दौरान गिर गई थीं, जिससे उनके सिर पर गहरी चोट लगी थी। इसके बाद भतीजे अभिषेक बनर्जी उन्हें एसएसकेएम अस्पताल ले गए, जहां उन्हें कुछ टांके लगे थे। सीएम मीडिया कोऑर्डिनेटर ने बताया था, मुख्यमंत्री अपने घर में चलते हुए फिसल गईं और शो पीस पर गिरने के चलते उन्हें चोट लग गई थी।
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Forest Fire : धधकते जंगल को बचाने बुलाई गई सेना, नैनीताल की हाईकोर्ट कॉलोनी तक पहुंचीं लपटें
One Comment