भोपालमध्य प्रदेश

दो दिन भी नहीं चल सका मप्र विधानसभा का मानसून सत्र, हंगामे के बीच महत्वपूर्ण विधेयक मंजूर

पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें, ओबीसी आरक्षण और बढ़ती महंगाई के विरोध और हंगामे के चलते विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इस हंगामे के बीच सदन में महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दे दी गई। सदन में कार्यवाही आज सुबह से ही हंगामेदार रही।

भोपाल। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतें, ओबीसी आरक्षण और बढ़ती महंगाई के विरोध और हंगामे के चलते विधानसभा का मानसून सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। हालांकि इस हंगामे के बीच सदन में महत्वपूर्ण विधेयकों को मंजूरी दे दी गई। सदन में कार्यवाही आज सुबह से ही हंगामेदार रही। सदन में हंगामे की स्थिति और ज्यादा तब बढ़ गई जब महंगाई से जुड़ा सवाल वित्त मंत्री से पूछा गया। इसके बाद वित्त मंत्री के जवाब से विपक्ष खेमे ने नाराजगी प्रकट की। जवाब से असंतुष्ट नजर आए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मंत्री का जवाब सही नहीं, आज पूरा देश महंगाई से जूझ रहा है, इस पर चर्चा होनी चाहिए। इस पर विपक्षी सदस्य लॉबी में नारेबाजी करने लगे और विधानसभा अध्यक्ष को सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इसके बाद फिर से कार्यवाही शुरू की गई, लेकिन विपक्ष का हंगामा नहीं थमा तो विधानसभा के मानसून सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया।

इन विधेयकों को मिली मंजूरी

सदन की हंगामेदार कार्यवाही के दौरान सरकार ने कई महत्वपूर्ण विधेयक पास करा लिए। सदन में अनुपूरक बजट को हंगामे के बीच मंजूरी दे दी गई। इसके बाद नगरीय निकाय संशोधन बिल भी पास हुए और आबकारी एक्ट संशोधन समेत अन्य महत्वूर्ण विधेयकों को भी मंजूरी दे दी गई।

संबंधित खबरें...

Back to top button