
मध्यप्रदेश के विदिशा जिले में गुरुवार सुबह सड़क हादसा हो गया। स्कूली बच्चों से भरे ऑटो को कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 10 बच्चे और ऑटो चालक घायल हुए हैं। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि ये हादसा नेशनल हाइवे 146 के बायपास पर हुआ है।
कैसे हुआ हादसा ?
ऑटो चालक माधव कुशवाह ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब 7 बजे वह एकता कॉलोनी से बच्चे लेकर साकेत एमजीएम स्कूल जा रहे थे। तभी अचानक बायपास पर बालाजी आर्किड कॉलोनी के पास रोड क्रॉस करते समय पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने ऑटो को टक्कर मार दी। जिसके कारण ऑटो पलट गया और बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद स्कूल का स्टाफ और बच्चों के परिजन अस्पताल पहुंच गए।
ये भी पढ़ें- जबलपुर में भीषण सड़क हादसा : घर लौट रहे परिवार की कार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, पति-पत्नी की मौत, 3 घायल
दो बच्चों को ज्यादा चोट आई
हादसे में घायल 10 में से 8 बच्चों को मामूली चोट आई थी। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। वहीं, कक्षा 5 के विद्यार्थी कृष्णा राजपूत और उसकी बहन अनुष्का को ज्यादा चोट आई है। फिलहाल उनका इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें- अनूपपुर में बस अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसी, 14 यात्री घायल
कार चालक गिरफ्तार
घटना के बाद आसपास के लोगों ने कार चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।