ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

भोपाल : सामूहिक आत्महत्या केस में एक आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, बैंक अकाउंट में 10 दिन में हुआ 2 करोड़ का लेनदेन

भोपाल। रातीबड़ सामूहिक आत्महत्या केस में भोपाल सायबर क्राइम की टीम ने फर्जी खाता उपलब्ध वाले आरोपी मोहम्मद खलील को जयपुर से गिरफ्तार किया है। मृतक भूपेंद्र को 30 से ज्यादा नंबरों से लोन की रकम चुकाने के लिए फोन आते थे। ये फोन कॉल्स दुबई और यूएस से ट्रेस हुए हैं। एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान के अनुसार, खलील के बैंक खाते में पिछले 10 दिनों में दो करोड़ रुपए से भी ज्यादा का लेनदेन हुआ है। प्रारंभिक जांच के मुताबिक इसके बदले उसे कमीशन मिलता था।

दो और साथियों की तलाश जारी

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कई खुलासे किए हैं। साइबर क्राइम के एडिशनल डीसीपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद खलील ने अपने दो और साथियों के नाम बताए हैं। आरोपी ने बताया कि वे उसे अकाउंट देने के बदले पैसे देते थे। फिलहाल, दोनों आरोपी फरार हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। 34 साल का आरोपी खलील महज 12वीं पास है।

पाकिस्तान से भी कनेक्शन

पुलिस द्वारा आरोपी खलील से पूछताछ में बताया गया कि मृतक भूपेंद्र की पत्नी को जिस नंबर से बार-बार कॉल करके धमकी दी जाती थी, वह नंबर पाकिस्तान का है। इसी नंबर से फोटो भी वायरल किए गए थे। क्राइम ब्रांच द्वारा मामले में आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़ें- रायसेन में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : जिला कोषालय में पदस्थ बाबू 3 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, रिटायर्ड शिक्षक से एनपीएस की राशि निकालने के एवज में मांगी थी घूस

संबंधित खबरें...

Back to top button