राष्ट्रीय

देश का दिल दहलाने की धमकी : नोएडा के कई न्यूज चैनल्स को मिले धमकी भरे ई-मेल, दिल्ली में हाई अलर्ट

देश की राजधानी दिल्ली को दहलाने की साजिश की जा रही है। जी हां दिल्ली पर एक बार फिस आतंकी खतरा मंडरा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नोएडा फिल्म सिटी स्थित कुछ न्यूज चैनलों को दिल्ली को दहलाने के धमकी भरे ई-मेल आए हैं। तहरीक-ए-तालिबान के इंडिया सेल ने दिल्ली में हमले करने की धमकी दी है। जिसके बाद पूरी दिल्ली में हाई सिक्योरिटी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में भी सिक्योरिटी अलर्ट

दिल्ली में बड़े आतंकी हमले का मेल मिलने के बाद सेंट्रल एजेंसी ने यूपी और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को अलर्ट जारी किया है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के एक अफसर ने बताया कि तहरीक-ए-तालिबान के नाम से कुछ लोगों को धमकी भरे ई-मेल आए हैं, जिनमें दिल्ली में ब्लास्ट करने की बात कही गई है।

सरोजिनी नगर मार्केट में चला तलाशी अभियान

उत्तर प्रदेश के ATS के अधिकारियों के मुताबिक, इस मेल की जांच जारी है, दिल्ली पुलिस को ईमेल की सारी डीटेल दिल्ली पुलिस को भेज दी गई है। इनपुट के आधार पर दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को सरोजिनी नगर मार्केट में तलाशी अभियान चलाया। बता दें कि सरोजिनी नगर में काफी भीड़ होती है और यहां पहले भी बम ब्लास्ट की घटना हो चुकी है। दिल्ली के कुछ और मार्केट में भी इसी तरह के सर्च ऑपरेशन की खबर है।

आज बंद रहेगा सरोजिनी मार्केट?

सरोजिनी नगर मिनी मार्केट ट्रेडर्स एसोशिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने बताया कि सुरक्षा कारणों से बाजार को बंद रखा जाएगा। उन्होंने कहा, ‘खतरे के मद्देनजर दिल्ली पुलिस को बाजार बंद कराने के आदेश दिए गए हैं।’ हालांकि, दिल्ली पुलिस ने ऐसे किसी भी आदेश से इनकार किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा के लिहाज से वे केवल तलाशी अभियान चलाना चाहते हैं।’

दिल्ली के गाजीपुर और सीमापुरी में मिले थे IED

दिल्ली के गाजीपुर और सीमापुरी में मिले थे IED

इससे पहले सुरक्षा बलों ने 14 जनवरी को दिल्ली के गाजीपुर और 18 फरवरी को ओल्ड सीमा पुरी से बड़ी संख्या में IED विस्फोटक बरामद किए थे। सुरक्षा बलों के मुताबिक, दोनों ही जगह मिले विस्फोटकों के तार एक ही जगह से जुड़े थे। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान में तैयार इन विस्फोटकों को जमीन या समुद्र के रास्ते भारत भेजा गया था।

2008 में ऐसे ही मेल के बाद हुए थे सीरियल ब्लास्ट

14 साल पहले ऐसे ही मेल के बाद हुए थे धमाके

इस ई-मेल ने लोगों को करीब 14 साल पहले हुए धमाकों की याद दिला दी है। 13 सितंबर 2008 को आतंकियों ने एक बड़े मीडिया हाउस को ई-मेल भेजकर कहा था कि दिल्ली में 5 मिनट के अंदर धमाके होने वाले हैं, इन्हें रोक सको तो रोक लो। जिसके बाद दिल्ली में चार सीरियल ब्लास्ट हुए थे। यह मेल आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की तरफ से भेजा गया था। एक के बाद एक हुए इन धमाकों से दिल्ली पूरी तरह हिल गई थी।

ये भी पढ़ें- पृथ्वी पर 100 सबसे प्रदूषित स्थानों में 63 भारतीय शहर : IQAir

कहां हुए थे ब्लास्ट

पहला धमाका कनॉट प्लेस के पास किया गया था। इसके करोल बाग के गफ्फार मार्केट और ग्रेटर कैलाश-1 में भी बम ब्लास्ट हुए थे। इन धमाकों में 90 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। वहीं 21 लोगों की मौत हो गई थी।

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का आतंकी संगठन है। सांकेतिक फोटो

कौन है तहरीक-ए-तालिबान?

तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान का आतंकी संगठन है, जिसकी स्थापना दिसंबर 2007 में हुई थी। पाकिस्तान में अफगानिस्तान बॉर्डर के पास कबायली इलाकों में इसका अच्छा खासा प्रभाव है। इसे पाकिस्तान का तालिबान भी कहा जाता है। इसी संगठन ने 2014 में पाकिस्तान के पेशावर में आर्मी स्कूल पर हमला कर 132 बच्चों समेत 149 लोगों को मार डाला था। इस संगठन का मकसद पाकिस्तान में शरिया पर आधारित कट्टरपन्थी इस्लामी सरकार को कायम करना है।

ये भी पढ़ें – केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का दावा, इस तारीख तक अमेरिका जैसी हो जाएंगी भारत की सड़कें

संबंधित खबरें...

Back to top button