नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान सीएम शिवराज ने प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी है। इसके साथ ही इंदौर में जनवरी में होने जा रहे प्रवासी भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन का आमंत्रण भी दिया। बता दें कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होने वाली है, जिसके वर्चुअल उद्घाटन का आग्रह भी पीएम मोदी से किया गया।
सीएम ने ट्वीट कर दी जानकारी
सीएम शिवराज ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी और लिखा- आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय भेंट हुई। उनसे आनेवाले कार्यक्रमों, विकास, एवं जनकल्याण के मुद्दों पर स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उनसे मिलकर काम करने की एक नयी ऊर्जा का संचार होता है। देश एवं प्रदेश के विकास हेतु अनन्य समर्पण के लिए उनका कोटिशः आभार।
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आत्मीय भेंट हुई। उनसे आनेवाले कार्यक्रमों, विकास, एवं जनकल्याण के मुद्दों पर स्नेहपूर्ण मार्गदर्शन मिला। उनसे मिलकर काम करने की एक नयी ऊर्जा का संचार होता है। देश एवं प्रदेश के विकास हेतु अनन्य समर्पण के लिए उनका कोटिशः आभार।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 26, 2022
जनवरी में इंदौर में होगा कार्यक्रम
प्रदेश के इंदौर शहर में 8 से 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। वहीं, 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का आयोजन होने जा रहा है। सीएम शिवराज सिंह खुद कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। अधिकारियों के साथ मैराथन बैठकें कर रहे हैं। आयोजन में अब कुछ ही दिन का समय बाकी है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में 68 से अधिक देशों से आएंगे डेलिगेट्स
सीएम शिवराज ने बताया कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की भी हमारी काफी तैयारियां है। 68 से अधिक देशों के बिजनेसमैन, इन्वेस्टर्स, 34 देशों के हमारे राजदूत और अलग-अलग राजनयिक भी पधार रहे हैं। इसके अलावा मध्यप्रदेश में जी-20 की आठ बैठकें होनी है। इसे लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चर्चा हुई। इसमें प्रधानमंत्री से मार्गदर्शन मिला।
प्रदेश में खेलो इंडिया यूथ गेम्स भी हो रहे हैं। इसका लोगो भी भोपाल में लॉन्च होने वाला है। इन सभी कार्यक्रमों का पीएम मोदी से मार्गदर्शन लिया। इसके साथ ही उन्होंने कई सुझाव भी दिए हैं।
ये भी पढ़ें- CM शिवराज ने PM मोदी से की मुलाकात, प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों की दी जानकारी