राष्ट्रीय

Weather Update : ठंड से नहीं राहत… इन राज्यों में चलेगी शीतलहर और होगी बारिश; जानें कहां पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

पहाड़ों पर हिमपात के साथ मैदानी इलाकों में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। कश्मीर से लेकर पंजाब, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड़ सहित पूर्वी भारत के सभी जिलों में शीत लहर का कहर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।

कहां बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र?

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा और आसपास के क्षेत्र पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। जिसकी वजह से देश के उत्तर और मध्य भागों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। इसके अलावा एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। जिसकी वजह से इस इलाके में आज बारिश होने की संभावना है।

कहां कितना तापमान

कड़ाके की ठंड और शीतलहर की वजह से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है। ठिठुरन वाली ठंड के बीच सुबह-शाम के समय घना कोहरा देखने को मिल रहा है।

मध्य प्रदेश में कोहरे का कहर

उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी की वजह से पूरे मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। वहीं कोहरे का कहर भी जारी है। पन्ना शहर में विजिबिलिटी 30 मीटर से भी कम पहुंच गई है। ग्वालियर में 12.6 डिग्री तापमान के साथ सर्दी ने 31 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 20 जनवरी के बाद सर्दी से राहत मिलने के आसार हैं।

कहां रह सकता है घना कोहरा

आईएमडी (IMD) ने घने कोहरे की भविष्यवाणी की है।

  • अगले दो दिनों के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, पंजाब, चंडीगढ़, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में रात और सुबह के समय घने से बहुत घना कोहरा छाया रहेगा।
  • अगले चार दिनों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में और 18 से 20 जनवरी के दौरान ओडिशा और झारखंड में घना कोहरा छाया रहेगा।

कहां होगी कड़ाके की ठंड

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में कड़के की ठंड पड़ेगी। वहीं अगले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना है।

इन इलाकों में बारिश होने की संभावना

पश्चिम बंगाल, मिजोरम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश के त्रिपुरा भागों और तटीय ओडिशा में 16 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में भी हल्की बारिश हो सकती है।

संबंधित खबरें...

Back to top button