इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : BJP पार्षद को दी जान से मारने की धमकी, सरकारी अनाज पकड़वाने की लगातार कर रहे थे कार्रवाई

इंदौर। शहर में भाजपा पार्षद मनीष शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। फोन पर धमकी मिलने के बाद पार्षद ने थाने पर आवेदन दिया है और जिन नंबरों से पार्षद को फोन आए थे उसकी एक लिस्ट भी थाने पर दी गई है। नगर निगम के पार्षद मनीष शर्मा लंबे समय से सरकारी अनाज की कला बाजार को लेकर इलाके में कार्रवाई कर उसे पकड़वाने का काम कर रहे थे।
पार्षद मनीष शर्मा का कहना है कि उन्होंने एक मुहिम इलाके सहित पूरे इंदौर शहर में छेड़ी है, जिसको लेकर कालाबाजारी करने वालों ने ही उन्हें धमकी दी है। पार्षद द्वारा आवेदन पत्र देने के बाद थाने से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

फोन पर दी जान से मारने की धमकी

संयोगितागंज थाना प्रभारी विजय तिवारी का कहना है कि 26 दिसंबर को मनीष शर्मा जो वार्ड क्रमांक 64 के पार्षद है और नगर पालिका निगम में एमआईसी मेंबर भी है। उनके द्वारा थाने पर आवेदन दिया गया है। जिसमें बताया कि पूर्व में सरकारी अनाज जो कि गरीबों को दिया जाना रहता है, उसकी कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ वह लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इससे परेशान होकर शायद कालाबाजारी करने वाले ही उन्हें फोन पर धमकी दे रहे हैं। उन्होंने आवेदन में लिखा है कि 23 दिसंबर की शाम 4 से 5 बजे के करीब कुछ नंबरों से फोन आए और उन्हें जान से मारने की भी बात कही गई।

 

असामाजिक तत्वों के खिलाफ की थी कार्रवाई

पार्षद मनीष शर्मा का कहना है कि कुछ समय पहले उन्होंने असामाजिक तत्वों द्वारा मंदिर में भगवान की मूर्ति तोड़ने को लेकर भी कार्रवाई की गई थी। जहां पर कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा मंदिर में तोड़फोड़ की गई थी। लंबे समय से वह भाजपा संगठन से जुड़े हुए हैं। कालाबाजारी करने वाले और असामाजिक तत्वों के खिलाफ वह लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें धमकी इन असामाजिक तत्वों द्वारा ही दी जा सकती है।

मनीष शर्मा ने आवेदन के साथ फोन नंबरों की लिस्ट भी संलग्न कर दी है। वहीं पुलिस द्वारा जल्द धमकी देने वाले व्यक्तियों तक पहुंचकर उन्हें सलाखों के पीछे करने की बात कही जा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- इंदौर फर्जी मार्कशीट मामला : आरोपी ने दो बार दिया था UPSC एग्जाम, सिलेक्शन नहीं हुआ तो शुरू किया मार्कशीट बनाना

संबंधित खबरें...

Back to top button