भोपालमध्य प्रदेश

MP का मौसम फिर बदलेगा: कई संभागों में हल्की बारिश की संभावना, नमी बढ़ने से छाएगा कोहरा

भोपाल। मप्र का मौसम एक बार फिर बदल गया है। एक साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव होने के चलते तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ बढ़ने से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने के चलते सोमवार से एमपी में कहीं-कहीं बारिश के आसार है। नमी बढ़ने से कोहरा छाएगा।

हवाओं के साथ नमी आने से बादल छाएंगे

भोपाल में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री के नीचे आ गया, जबकि प्रदेश में अन्य इलाकों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। मप्र में रविवार से मौसम में बदलाव होगा। पश्चिमी हवाओं के साथ नमी आने से बादल छाने लगेंगे।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन पर रोक: लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किया आदेश, कलेक्टरों को दिए वीडियोग्राफी के निर्देश

यहां बारिश की संभावना

एमपी मौसम विभाग ने 26 दिसंबर को एक पश्चिमी विक्षोभ के उत्तर भारत की तरफ बढ़ने से पहाड़ों पर भारी बर्फबारी होने के चलते 27 दिसंबर सोमवार से मध्यप्रदेश में कहीं-कहीं बारिश के आसार है। वहीं सबसे ज्यादा इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभागों में देखने को मिलेगा। 27 व 28 दिसंबर को मावठ की बारिश हो सकती है और नमी बढ़ने से कोहरा छाएगा और रविवार के बाद तीन दिन तक हल्की बारिश होगी।

ये भी पढ़ें: MP को नए साल में मिली सौगात: इंदौर से शारजाह के लिए शुरू होगी फ्लाइट, सिंधिया बोले- विश्व से जोड़ने की तरफ एक और कदम

संबंधित खबरें...

Back to top button