राष्ट्रीय

आगरा : हॉस्पिटल में लगी भीषण आग, संचालक और उसके बेटा-बेटी की मौत

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। शाहगंज इलाके में मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई। इस हादसे में हॉस्पिटल संचालक डॉ. राजन, उनकी बेटी और बेटे की मौत हो गई। घटना के संबंध में सिटी एसपी विकास कुमार ने बताया कि आग लगने की सूचना के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। घायलों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ऊपरी मंजिल पर रहता था परिवार

जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल में ही संचालक का पूरा परिवार रहता था। सभी लोग अस्पताल की सबसे ऊपरी मंजिल पर रहते थे। रात के वक्त जब आग लगी इस दौरान सभी सो रहे थे। जिसके बाद हॉस्पिटल संचालक, उसकी बेटी शालू और बेटे ऋषि की दम घुटने से मौत हो गई है। जबकि, उनकी पत्नी और एक बेटे झुलस गए। उन्हें भर्ती किया गया है। सिटी एसपी विकास कुमार ने बताया कि आग किस वजह से लगी इसकी जांच चल रही है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा : 500 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

मरीजों-परिजनों में मची अफरा-तफरी

जगनेर रोड स्थित यह हॉस्पिटल एक रिहायशी बिल्डिंग में चल रहा था। ऐसे में न तो आग रोकने के उपाय थे न ही एग्जिट प्वाइंट्स थे। आग लगने से पूरे अस्पलात में धुआं भर गया था। जिसकी वजह से मरीजों और उनके परिजनों को घुटन महसूस होने लगी और चीख-पुकार मच गई। बता दें कि जिस समय आग लगी, उस दौरान अस्पताल में 7 मरीज, 5 कर्मचारी और परिजन मौजूद थे। आग की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया।

ये भी पढ़ें- मुंबई : बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर हादसा, एंबुलेंस और 4 कारों में टक्कर; 5 की मौत, देखें Video

CM योगी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में एक अस्पताल में लगी आग में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट की मौत

अन्य राष्ट्रीय खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button