इंदौरमध्य प्रदेश

MP को नए साल में मिली सौगात: इंदौर से शारजाह के लिए शुरू होगी फ्लाइट, सिंधिया बोले- विश्व से जोड़ने की तरफ एक और कदम

इंदौर। क्रिसमस और नववर्ष से पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एमपी को बड़ी सौगात दी है। दरअसल प्रदेश को विश्व से जोड़ने के तहत एक बार फिर से इंदौर-शारजाह के लिए एयर इंडिया की नई उड़ान शुरू करने की घोषणा की गई है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस मामले में ट्वीट कर जानकारी दी है।

सिंधिया ने दी प्रदेश और इंदौरवासियों को बधाई

सिंधिया ने ट्वीट करते हुए कहा, मध्य प्रदेश को विश्व के प्रमुख शहरों से जोड़ने के संकल्प की ओर फिर एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए हम सप्ताह में 2 दिन इंदौर-शारजाह के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक नयी उड़ान 27 मार्च से शुरू करने जा रहे है। प्रदेश एवं इंदौर के सभी नागरिकों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई।

ये भी पढ़ें: कोरोना को लेकर मंत्रालय में बैठक, सीएम ने कहा- सभी अस्पतालों में व्यवस्थाओं को रखें चाक-चौबंद

मप्र को एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान मिलेगी

दरअसल, मप्र को एक और अंतरराष्ट्रीय उड़ान मिलेगी। एयर इंडिया इंदौर से शारजाह के लिए सप्ताह में उड़ान शुरू करेगी। सीधी उड़ान इंदौर से शारजाह के लिए संचालित होगी। बता दें कि इंदौर से शारजाह की उड़ान को लेकर सांसद शंकर लालवानी और मंत्री तुलसीराम सिलावट केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर इसके लिए दबाव बना रहे थे।

ये भी पढ़ें: MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र हंगामे की भेंट चढ़ा: कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, 5 दिन भी पूरी नहीं हुई विधानसभा की बैठकें

20 दिसंबर से शुरू होनी थी फ्लाइट

इंदौर-शारजाह के बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई फ्लाइट 27 मार्च 2022 से शुरू होगी। दरअसल, किसी भी एजेंट ने 20 दिसंबर से फ्लाइट के लिए टिकट बुक नहीं किए थे। उनका कहना है कि जब तक कंपनी इसकी बुकिंग शुरू नहीं करती, तब तक वे कोई प्रयास नहीं करेंगे। दरअसल, नवंबर में भी इस फ्लाइट की चर्चा शुरू हुई थी। तब लोगों ने पैकेज भी बुक करवा लिए थे। उन्हें परेशानी उठानी पड़ी थी।

ये भी पढ़ें: महाकाल की भस्मारती: 17 दिन बाद फिर श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद, ऑनलाइन बुकिंग भी की निरस्त

संबंधित खबरें...

Back to top button