ताजा खबरराष्ट्रीय

न्यूयॉर्क के मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा योग गुरु का पुतला, मंच पर पुतले के साथ बाबा रामदेव ने दिखाईं योगासन की अलग-अलग मुद्राएं 

नई दिल्ली। बाबा रामदेव का वैक्स स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम न्यूयॉर्क में लगने जा रहा है। मंगलवार को दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने वैक्स से बने अपने स्टैच्यू का रोली-तिलक लगा कर अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने मंच पर पुलते की तरह वृक्षासन मुद्रा में योगासन भी किया। बाबा रामदेव ने मंच से योगासन की भस्त्रिका, कपालभाति, शीर्षासन, अनुलोम-विलोम, प्राणायाम सहित कई अलग-अलग मुद्राएं करके भी दिखाईं। वे मंच पर कभी उल्टे होकर हाथों के बल खड़े हुए, कभी रबर की तरह पूरे मुड़ गए, कभी वे गर्दन के बल सीधे खड़े हो गए तो कभी उन्होंने हाथों के बल चलकर पुतले का चक्कर लगाया। योग के इन आसनों को देखकर पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।

 6 साल बाद स्टैच्यू बनकर हुआ तैयार

यह स्टैच्यू 7.4 फीट लंबा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि 2018 से इसे बनाने की तैयारी चल रही थी। पुतला बनाने से पहले कई बार बाबा रामदेव की लंबाई का नाप लिया गया। इतना ही नहीं, उनके चेहरे के हाव-भाव को परफेक्ट रूप से प्रदर्शित करने के लिए 200 से भी ज्यादा बार उनकी तस्वीरें ली गईं थीं। फाइनली, 6 साल बाद अब स्टैच्यू बनकर तैयार है। फरवरी माह में यह स्टैच्यू मैडम तुसाद म्यूजियम में लगेगा। फिलहाल, इसे दिल्ली लाया गया है।

 पुतले के बारे में अनसुनी बातें

अपने पुतले का अनावरण करने के बाद बाबा रामदेव ने कहा कि पुतले में वो घाव भी दिखाया गया है जो मुझे 8 साल की उम्र में लगा था। रामदेव ने कहा कि सिंगापुर से शिल्पकार लगातार यहां आते थे और जांच करते थे कि कहीं मेरे आकार में या रंग में कोई बदलाव तो नहीं आया है। उन्होंने कहा कि पुतले को हूबहू असली जैसा दिखाने के लिए लाखों बाल भी इस वैक्स स्टेच्यू में लगाए गए हैं। देखें वीडियो

म्यूजियम में लगे हैं भारत की कई जानी-मानी हस्तियों के स्टैच्यू

लंदन में तुसाद म्यूजियम की स्थापना साल 1835 में हुई थी। इसके बाद इसका विस्तार दुनिया के अलग अलग शहरों में किया गया। इन म्यूजियम में दुनियाभर की कई जानी-मानी हस्तियों के पुतले लगे हैं। इसमें भारत के भगत सिंह, महात्मा गांधी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, बॉलीवुड एक्टर सलमान खान, शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, मिल्खा सिंह, मैरीकॉम, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, लता मंगेशकर, ऐश्वर्या राय और ऋतिक रोशन समेत कई जानी मानी हस्तियों के पुतले शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- बजट सत्र से पहले सत्ता पक्ष ने मानी विपक्ष की मांग, सस्पेंड हुए 146 विपक्षी सांसद हुए बहाल, सर्वदलीय बैठक में हुआ फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button