
भोपाल। राजधानी में लगातार आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को बड़ी मात्रा में अवैध हाथभट्टी मदिरा और महुआ लाहन बरामद की है। साथ ही 80 हजार रुपए की सामग्री जब्त की।
ये भी पढ़ें: शराबबंदी पर पूर्व सीएम के बाद अब विधायक अजय विश्नोई की एंट्री, बुलडोजर को लेकर सरकार को दी ये सलाह
85 लीटर मदिरा एवं 1200 किलो महुआ लाहन पकड़ी
भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल अजय शर्मा के मार्गदर्शन में अवैध मदिरा के विरुद्ध आज बड़ी कार्रवाई की गई। आबकारी कंट्रोलर भोपाल एचएस गोयल के नेतृत्व में जिला आबकारी बल द्वारा सूखी सेवनिया, बालमपुर घाटी, बंजारा टपरा में सामूहिक दबिश देकर हाथ भट्टी से बनी लगभग 85 लीटर मदिरा एवं 1200 किलो महुआ लाहन बरामद की।
सैंपल लेकर शराब को किया नष्ट
पुलिस के मुताबिक, अंगूर और संतरे से बनाई जा रही थी अवैध शराब। पुलिस ने मप्र आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत कुल 8 प्रकरण कायम कर विवेचना में लिए। जब्त सामग्री की कीमत 80 हजार रुपए है। लाहन के सैंपल लेकर मौके पर विधिवत नष्ट किया गया।