
भोपाल/बैतूल। निर्वाचन आयोग बैतूल संसदीय क्षेत्र के मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को पुनर्मतदान कराने के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर बुधवार को चुनाव आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है। मध्य प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र जारी किया है। सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी। पुनर्मतदान वाले केंद्रों की मतदान सामग्री लेकर लौट रही बस में मंगलवार रात आग लग गई थी।
10 मई को फिर से वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयोग के अंडर सेक्रेटरी संदीप कुमार ने बुधवार को फिर से वोटिंग कराने के लिए आदेश जारी किए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि विधानसभा क्रमांक 129-अंतर्गत आने वाले मतदान केन्द्र क्रमांक 275-राजापुर, क्र. 276-दूदर रैयत, क्र. 279-कुंडा रैयत एवं क्रमांक 280-चिखलीमाल में 10 मई (शुक्रवार) को फिर से मतदान कराने के आदेश दिए हैं। यह मतदान 10 मई (शुक्रवार) को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 10 मई को सुबह 5:30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित 9 मई को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगायी जाएगी। 7 मई को मतदान कराकर लौट रही बस आग दुर्घटना का शिकार हो गई थी। EVM मशीनों को नुकसान पहुंचने के कारण री पोलिंग करने का फैसला लिया गया है। वहां 10 मई को फिर से वोट डाले जाएंगे।
भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए हैं। पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों सहित प्रेक्षकों को अनिवार्य रूप से देने एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल को दिए हैं। जिसकी जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बैतूल द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को भेजी गई थी।
#भोपाल : #बैतूल के चार मतदान केंद्रों पर होगा दोबारा मतदान, #भारत_निर्वाचन_आयोग ने जारी किया नया शेड्यूल, बैतूल संसदीय क्षेत्र में मुलताई विधानसभा के 4 मतदान केंद्रों पर 10 मई को होगा पुनर्मतदान, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग, कल रात EVM ले जा रही गाड़ी में लगी थी आग, EVM… pic.twitter.com/Zv2CXy1Sok
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 8, 2024
MP की 9 सीटों पर हुई वोटिंग
मतदान कर्मचरियों और ईवीएम-वीवीपैट मशीनों को लाने के लिए दूसरी बस का इंतजाम किया गया। लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण के तहत 7 मई को मध्य प्रदेश की 9 सीटों- मुरैना, भिंड (एससी-आरक्षित), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (एसटी-आरक्षित) पर वोट डाले गए।
राज्य के कुल 29 निर्वाचन क्षेत्रों में से 12 सीटों के लिए मतदान 19 और 26 अप्रैल को दो चरणों में संपन्न हुआ था, 7 मई को तीसरे चरण में 9 सीटों पर वोटिंग हुई और बाकी आठ सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा।
तीसरे चरण में 66.12 प्रतिशत मतदान हुआ
चुनाव आयोग के मुताबिक, राज्य में शाम 6 बजे तक 66.12 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ। इस चरण में राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (भाजपा) और दिग्विजय सिंह (कांग्रेस), केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कुल 127 उम्मीदवार मैदान में थे। पिछले लोकसभा चुनाव में इन सीटों पर 66.63% मतदान दर्ज किया गया था। बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बार अपने गृह क्षेत्र गुना से चुनाव लड़ा। शिवराज सिंह चौहान और दिग्विजय सिंह ने क्रमशः विदिशा और राजगढ़ निर्वाचन क्षेत्रों से चुनाव लड़ा।
सीट | वोटिंग % |
बैतूल | 69.68% |
भिंड | 52.91% |
भोपाल | 60.99% |
गुना | 69.34% |
ग्वालियर | 58.86% |
मुरैना | 55.77% |
राजगढ़ | 72.99% |
सागर | 62.06% |
विदिशा | 70.35% |
कुल वोटिंग | 66.12% |
ये भी पढ़ें- VIDEO : बैतूल में मतदान कर्मियों को ला रही बस में लगी आग, EVM मशीनों को हुआ नुकसान; लोगों ने खिड़की से कूदकर बचाई जान
ये भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में तीसरे चरण का चुनाव : 9 सीटों पर 66.05% मतदान, राजगढ़ में 75%