
भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड में सोमवार सुबह एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कर उतारा गया। SP मनीष खत्री ने बताया कि नयागांव और उमरी थाने से पुलिस बल मौके के लिए रवाना किया गया है।
#भिंड : #एयरफोर्स के अपाचे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, जखमौली गांव के नजदीक सिंध नदी के बीहड़ में उतरा #हेलीकॉप्टर, नयागांव और ऊमरी थाना पुलिस मौक़े पर, भिंड के नयागांव यहाँ क्षेत्र में उतरा है लड़ाकू हेलीकॉप्टर#AirForceHelicopter #MadhyaPradesh #Airforce #EmergencyLanding… pic.twitter.com/qF966JFOFj
— Peoples Samachar (@psamachar1) May 29, 2023
जखमौली के ग्यासिंह भदौरिया के खेत में हेलिकॉप्टर लैंड हुआ है, यह बीहड़ इलाका है। इसे देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इसमें सवार सैनिक और पायलट सुरक्षित हैं। जानकारी मिलते ही ग्वालियर से एयरफोर्स के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर में से एक है अपाचे
अपाचे हेलिकॉप्टर दुनिया के घातक लड़ाकू हेलिकॉप्टर में से एक है। इसकी डिजिटल कनेक्टिविटी और अत्याधुनिक सूचना प्रणाली इसे और खतरनाक बनाती है। इसे कई तरह के बड़े बम, बंदूकों और मिसाइलों से लैस किया जा सकता है। यह पहाड़ियों और घाटियों में छिपे दुश्मन को भी आसानी से तलाशकर उनपर सटीक निशाना साध सकता है।