
शिवपुरी। बदरवास थाना क्षेत्र में स्मैक की खेप लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस को तलाशी में तस्करों के पास से 28 ग्राम स्मैक बरामद की है। बरामद की गई स्मैक की कीमती करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपियों के पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।
82 ग्राम स्मैक बरामद
बदरवास पुलिस ने बताया कि गुरुवार को ग्वालियर-देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक पुल के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान अवैध स्मैक की तस्करी के मामले में ग्वालियर निवासी सोबरन रावत और धर्मेन्द्र कुशहावा को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से 82 ग्राम स्मैक बरामद की गई। बाजार में इसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए बताई जा रही है। इनके पास से एक बाइक भी जब्त की गई है।
आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बाइक पर स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को धर दबोचा लिया। वहीं आरोपियों द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह गुना से स्मैक लेकर ग्वालियर की तरफ जा रहे थे। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों से अन्य तस्करों के संबंध में पूछताछ कर रही है।