भोपालमध्य प्रदेश

MP News : पन्ना कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग, नेता प्रतिपक्ष ने लिखा मुख्य सचिव को पत्र

भोपाल। पन्ना जिले के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मांग की है। इसको लेकर उन्होंने शनिवार को मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को एक पत्र लिखा है। पन्ना कलेक्टर का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो कहते नजर आ रहे है कि अगले 25 साल तक बीजेपी को सत्ता में बनाए रखें। वीडियो के सामने आने के बाद से कांग्रेस लगातार हमलावर है।

अनुशासनात्मक कार्रवाई करें : डॉ. सिंह

नेता प्रतिपक्ष डॉ. सिंह ने आरोप लगाया है कि पन्ना कलेक्टर पद को कलंकित करते हुए भाजपा कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं। ये अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और मुख्य सचिव से अपेक्षा है कि वे पन्ना कलेक्टर के विरुद्ध अखिल भारतीय सिविल सेवा आचरण नियमों के तहत कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई करें। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने अपने पत्र में लिखा है कि 26 वर्ष की सेवा के बाद भी पन्ना कलेक्टर का सार्वजनिक मंच से एक पार्टी के पक्ष में उद्बोधन देना आपत्तिजनक है। उनके भाजपा के पक्ष में कार्य करने के कई घटनाक्रम हो चुके हैं।

विवादों में कलेक्टर का बयान

दरअसल, पन्ना संजय कुमार मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री कहते हैं कि आजादी का अमृतकाल चल रहा है और शताब्दी 25 साल बाद मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि जब आजादी की शताब्दी हो तो यही सरकार रहे, यानि आपको अगले 25 साल तक इसी मेहनत के साथ इस सरकार के साथ बने रहना है। किसी के भटकाने में आने की जरूरत नहीं है। वायरल वीडियो में भाजपा के कई स्थानीय नेता भी दिखाई दे रहे हैं। ये वीडियो पन्ना जिले के अमानगंज में आयोजित विकास यात्रा का बताया जा रहा है।

वीडी शर्मा से की बीजेपी की सदस्यता दिलाने की मांग

इस वीडियो को लेकर कांग्रेस लगातार पन्ना कलेक्टर पर हमलावर है। शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष ने इस वीडियो के संदर्भ में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को एक पत्र भी लिखा था, जिसमें उन्होंने कटाक्ष भरे लहजे में अनुरोध किया था कि पन्ना कलेक्टर को भाजपा की सदस्यता दिलवा दी जाए, क्योंकि वे किसी भी भाजपा कार्यकर्ता से बेहतर तरीके से भाजपा के पक्ष में काम कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्य प्रदेश सरकार को दी चेतावनी, कही ये बात

मध्य प्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button