ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

MP Weather Update : बदला मौसम का मिजाज, छाए रहेंगे काले बादल; जबलपुर-सिवनी समेत कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट

भोपाल। मार्च का आधा महीना बीत चुका है लेकिन मध्य प्रदेश का मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मध्य प्रदेश में एक बार फिर ओलावृष्टि और बारिश का दौर शुरू हो गया है। शनिवार को सिवनी में 40 मिनट तक बारिश हुई वहीं, बालाघाट में ओले गिरे। अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, सिंगरौली में भी मौसम बदला रहा। एमपी में मौसम परिवर्तन के साथ ही आज कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने ऐसा ही दौर अगले 3 दिन यानी 19 मार्च तक रहने की बात कही है।

19 मार्च तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन यानी 19 मार्च तक प्रदेश में ओलावृष्टि-बारिश के साथ हवा का दौर चल सकता है। जबलपुर, रीवा और शहडोल संभाग में बारिश के साथ ही ओले गिरने की संभावना है। वहीं, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर और उज्जैन संभाग में हल्के बादल छाए रह सकते हैं।

फोटो- तरुण यादव।

प्रदेश के इन इलाकों में अलर्ट जारी

रविवार को जबलपुर, सिवनी समेत 5 जिलों में ओले-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, सागर समेत 13 जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। बता दें कि शनिवार यानी 16 मार्च को सिवनी में बारिश हुई और बालाघाट में ओले गिरे। अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला, सिंगरौली में भी मौसम बदला रहा।

इसलिए बदला मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अभी उत्तरी ओडिशा के ऊपर से छत्तीसगढ़ होते हुए विदर्भ तक ट्रफ लाइन गुजर रही है। इस वजह से दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी से मध्य प्रदेश के पूर्वी हिस्से में भी नमी आ रही है। इसलिए ओले और तेज आंधी चलने की संभावना के साथ कई जिलों में बारिश के आसार हैं।

20 मार्च से नया सिस्टम होगा एक्टिव

प्रदेश में 3 दिन तक बारिश का दौर चलने के बाद 20 मार्च की रात से एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (पश्चिमी विक्षोभ) एक्टिव होगा। इसके लौटने के बाद फिर गर्मी अपना असर दिखाएगी।

ये भी पढ़ें – केजरीवाल को ED का एक और समन : अब दिल्ली जल बोर्ड से जुड़े केस में 18 मार्च को बुलाया, AAP का दावा- यह गिरफ्तारी का बैकअप प्लालन

संबंधित खबरें...

Back to top button