क्रिकेटखेल

‘विराट रिकॉर्ड’ : 20 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले पहले क्रिकेटर बने कोहली; शेयर किया ये स्पेशल वीडियो

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली पिछले दो साल में क्रिकेट के मैदान पर कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस समय वे सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे हैं। कोहली ने एक नया इतिहास रच लिया है। बता दें कि विराट 20 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं।

शेयर किया ये स्पेशल वीडियो

बल्लेबाजी में बहुत ही कम ऐसे रिकॉर्ड हैं जिनपर विराट का राज नहीं है। अब विराट ने इंस्टाग्राम पर भी एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इंस्टाग्राम पर 200 मिलियन फॉलोअर्स पूरा होने के बाद विराट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक  स्पेशल वीडियो शेयर किया है। विशेष उपलब्धि हासिल करने के बाद उन्होंने फैन्स का आभार जताया है।

विराट से आगे ये 4 हस्तियां

इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के मामले में विराट कोहली ने वैसे तो दुनिया की बड़ी-बड़ी हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है। लेकिन अभी भी दुनिया के चार लोग ऐसे हैं जो विराट से भी इस मामले में आगे हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो (451 मिलियन फॉलोअर्स), काइली जेनर (345 मिलियन फॉलोअर्स), सेलेना गोमेज (325 मिलियन फॉलोअर्स) और ड्वेन जॉनसन (320 मिलियन फॉलोअर्स) विराट से आगे हैं।

अफ्रीका सीरीज से कोहली को मिला आराम

हाल ही में विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते दिखाई दिए थे। इस आईपीएल 2022 सीजन में कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कुल 16 मैच खेले, जिसमें 22.73 की खराब औसत से सिर्फ 341 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने सिर्फ दो फिफ्टी लगाई और तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए। टीम इंडिया को 9 जून से अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलना है। इससे कोहली को आराम दिया गया है।

खेल की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button