कोरोना वाइरसभोपालमध्य प्रदेशस्वास्थ्य

Corona Virus : MP में 55 नए संक्रमित मिले, इस शहर में सबसे ज्यादा मामले; एक्टिव मरीजों की संख्या 250 पार

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 55 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 31 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। प्रदेश में नए कोरोना संक्रमितों के मामले अब डराने लगे हैं।

इन जिलों में नए संक्रमित मिले

प्रदेश में गुरुवार को 18 जिलों में नए संक्रमित मिले हैं। इनमें सबसे ज्यादा मामले ग्वालियर में सामने आए हैं। यहां 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं भोपाल में 8, छतरपुर में 2, दतिया में 3, धार में 2, गुना में 1, हरदा में 1, नर्मदापुरम में 2, इंदौर में 3, झाबुआ में 1, मुरैना में 3, नीमच में 1, रायसेन में 6, राजगढ़ में 1, रतलाम में 1, सीहोर में 2, टीकमगढ़ में 4, उज्जैन में 1 कोरोना संक्रमित मिला है।

कुल एक्टिव केस ?

पिछले 24 घंटों में 8 हजार से ज्यादा सैंपल जांच के लिए भेजे गए। वहीं वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 260 हो गई है।

एमपी कोरोना वैक्सीनेशन अपडेट-

12 से 14 आयुवर्ग (प्रथम डोज)- 2,238,140

12 से 14 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)- 802,716

15 से 17 आयुवर्ग (प्रथम डोज)- 4,163,781

15 से 17 आयुवर्ग (द्वितीय डोज)- 3,137,459

कुल प्रथम डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 53,931,229

कुल द्वितीय डोज (18 से 45 आयुवर्ग)- 53,032,919

60+ आयु वर्ग के प्रिकॉशन डोज- 496,238

कुल टीकाकरण- 118,433,107

कोरोना वायरस की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें