इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने थाने पर शव लेकर किया हंगामा, ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप

- युवक अमरनाथ यात्रा पर जाने के लिए रुपए इकट्ठे कर रहा था

इंदौर। शहर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के रेसीडेंसी कोठी पर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। इसके बाद परिजनों द्वारा ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को लेकर थाने पहुंचे। जहां पर परिजनों ने जमकर हंगामा किया। वहीं ठेकेदार को पुलिस द्वारा बार-बार थाने पर बुलाने पर भी वह नहीं आया, इसके बाद परिजनों को समझाइश देकर पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज की है।

परिजनों ने कई घंटों तक किया हंगामा

घटना शनिवार दोपहर 1:00 बजे के लगभग की है, जब सचिन मेढ़ा (19) साल रेसीडेंसी कोठी पर ठेकेदार के कहे अनुसार घास काटने की मशीन चला रहा था। इस दौरान अचानक करंट लगा और युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इस पर गुस्साए परिजन एमवाई अस्पताल पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद सीधे उसे संयोगितागंज थाने लेकर गए। यहां पर शव रखकर कई घंटों तक हंगामा किया। थाना प्रभारी द्वारा जब परिजनों को समझाइश दी गई और उनके बयानों के आधार पर ही एफआईआर दर्ज की गई।

पिता ने कहा- बेटे को अमरनाथ जाना था

मृतक के पिता अशोक मेढ़ा ने बताया कि उनके दो बेटे हैं। कुछ दिनों पहले सचिन ने अमरनाथ जाने के लिए रुपए एकत्र करने की बात कही थी। इसके लिए पिता ने उसे मेहनत कर रुपए एकत्र करने को कहा और बोला था कि जब तुम्हारे रुपए इकट्ठे हो जाए तो तुम उन पैसों से अमरनाथ यात्रा पर चले जाना। सचिन को रोजाना 400 मेहनताना मिल रहा था और वह लगातार ठेकेदार के पास काम करने जा रहा था। लेकिन, शनिवार को करंट लगने से उसकी मौत हो गई।

पीएम रिपोर्ट और बयानों पर होगी आगे की जांच

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि मृतक सचिन के साथ शनिवार दोपहर 1:00 और 2:00 के बीच रेसीडेंसी कोठी पर करंट लगने की घटना हुई है। वहीं मृतक के परिजन ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। मृतक की पीएम रिपोर्ट आने के बाद और मृतक के परिजनों द्वारा दिए गए बयान के बाद आगे की जांच की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

(इनपुट- हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button