ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

सीहोर : तहसील कार्यलय में पदस्थ कर्मचारी का रिश्वत लेने का VIDEO वायरल, कलेक्टर ने किया सस्पेंड

सीहोर। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद भी रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो तहसील कार्यलय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 के कर्मचारी निरंजन सोलंकी का है। इस मामले में कलेक्टर प्रवीण सिंह ने संज्ञान लेते हुए कर्मचारी निरंजन सोलंकी को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही पूरे मामले में जांच के लिए आदेश दिए हैं।

क्या है वायरल वीडियो में ?

जानकारी के मुताबिक, तहसील कार्यलय में पदस्थ सहायक वर्ग-3 कर्मचारी निरंजन सोलंकी को कोई व्यक्ति 5 हजार रुपए देता है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सोलंकी उन्हीं की कार में बैठकर रुपए गिनता है। इसके बाद वह कार से उतरकर हाथ में पैसे लेकर आते हुए नजर आता है। वहीं सामने वाले शख्स को रुपए देते हुए कहते हैं कि बात तो 10 हजार रुपए की हुई थी। फिर समाने वाला व्यक्ति कहता है कि 5 हजार रुपए की बात थी और 5 हजार रसीद के, जिसपर निरंजन सोलंकी बोलते हैं कि मैं एक बात करता हूं।

मामले पर कलेक्टर ने लिया संज्ञान

फिलहाल, इस मामले में अभी तक कोई शिकायत नहीं हुई है। लेकिन, रिश्वत का वीडियो वायरल होते ही कलेक्टर प्रवीण सिंह ने इस मामले में तत्काल संज्ञान लेते हुए निरंजन सोलंकी को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें: जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई, कृषि उपज मंडी का रीजनल मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले में मांगे थे रुपए

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button