जबलपुरताजा खबरमध्य प्रदेश

जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई, कृषि उपज मंडी का रीजनल मैनेजर 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया, इस काम के बदले में मांगे थे रुपए

जबलपुर। मध्यप्रदेश में भ्रष्ट अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ लोकायुक्त की कार्रवाई लगातार जारी है, इसके बाद भी रिश्वतखोरी के मामले कम नहीं हो रहे हैं। इसी कड़ी में आज कृषि उपज मंडी में लोकायुक्त टीम ने दबिश देकर रीजनल मैनेजर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने वेयर हाउस का किराया पास करने बदले में घूस मांगी थी।

क्या है मामला ?

जानकारी के मुताबिक, जबलपुर लोकायुक्त टीम ने शहर के मध्य प्रदेश वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन के ऑफिस में रीजनल मैनेजर संदीप बिसरिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कृषि उपज मंडी का रीजनल मैनेजर ने वेयर हाउस का किराया पास करने के एवज में रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकयुक्त कार्यालय में कर दी गई।

आरोपी को रिश्वत लेते पकड़ा

आवेदक की शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने वेयरहाउसिंग के मंडी स्थित कृषि मंडी स्थित कार्यालय में छापा मारा है। जहां रीजनल मैनेजर संदीप बिसरिया को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है।

ये भी पढ़ें: सीधी में रीवा लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई : 80 हजार की रिश्वत लेते आदिम जाति कल्याण का सहायक आयुक्त रंगे हाथ पकड़ाया

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button