क्रिकेटखेलताजा खबर

BCCI Media Rights : वायकॉम 18 ने मीडिया राइट्स में मारी बाजी, 5 साल के लिए घरेलू मैचों के TV और डिजिटल प्रसारण अधिकार मिले

मुंबईरिलायंस इंडस्ट्रीज और पैरामाउंट ग्लोबल के संयुक्त अधिग्रहण वाली मीडिया कंपनी वायकॉम 18 ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सभी घरेलू मैचों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार हासिल कर लिए हैं। बीसीसीआई ने गुरुवार को इसकी पुष्टि की। भारतीय टीम के घरेलू इंटरनेशनल मैचों के मीडिया राइट्स की इस निलामी में मुकेश अंबानी की कंपनी वायकॉम 18 ने डिज्नी स्टार को पीछे छोड़ते हुए बाजी मार ली है। कंपनी ने इन मैचों के टीवी और डिजिटल दोनों प्रसारण का अधिकार हासिल कर लिया है। इस कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत एशिया कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से होगी।

वायकॉम 18 ने TV और डिजिटल दोनों अधिकार हासिल किए

वायकॉम 18 के पास इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के डिजिटल प्रसारण अधिकार पहले ही थे। अब भारतीय पुरुष और महिला टीम के घरेलू मैच भी वायकॉम 18 ही प्रसारित करेगा। BCCI के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर लिखा- अगले पांच वर्षों के लिए टीवी और डिजिटल दोनों के लिए बीसीसीआई मीडिया अधिकार जीतने पर को वायकॉम 18 को बधाई। भारतीय क्रिकेट दोनों ही क्षेत्रों में आगे बढ़ता रहेगा क्योंकि, IPL और WPL के बाद हम बीसीसीआई मीडिया अधिकारों के साथ साझेदारी भी बढ़ाएंगे। हम साथ मिलकर क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित करना जारी रखेंगे।

बता दें कि स्टार स्पोट्र्स ने 2018 में 6,138 करोड़ रुपये (60 करोड़ रुपये प्रति मैच) की कीमत चुकाकर भारत के घरेलू मैचों के डिजिटल और टीवी प्रसारण अधिकार हासिल किये थे। वायकॉम 18 ने आज हुई नीलामी में 5,966.4 करोड़ (67.8 करोड़ प्रति मैच) की कीमत चुकाई है। शाह ने ट्वीट किया- वर्षों से आपके समर्थन के लिए स्टार स्पोट्र्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार को भी बहुत-बहुत धन्यवाद। आपने भारतीय क्रिकेट को दुनिया भर के प्रशंसकों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है।

5 सालों में 88 मैचों का प्रसारण करेगा Viacom 18

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर महीने में होने वाली घरेलू वनडे सीरीज के साथ शुरू होने वाले इस अनुबंध में वायकॉम 18 को अगले 5 सालों में टीम इंडिया के 88 अंतरराष्ट्रीय मैचों को दिखाने का मौका मिलेगा। बता दें कि यह कॉन्ट्रैक्ट साल 2028 के मार्च महीने में खत्म होगा। वायकॉम 18 इन मैचों का प्रसारण अपने टीवी चैनल स्पोर्ट्स 18 पर करेगा। जबकि, डिजिटल प्रसारण आईपीएल की तरह जियो सिनेमा पर किया जाएगा।

इन स्पोर्ट्स इवेंट के भारत में प्रसारण अधिकार

इसमें आईपीएल का डिजिटल प्रसारण अधिकार, विमेंस प्रीमियर लीग के टीवी और डिजिटल अधिकार, साल 2024 से साउथ अफ्रीका के घरेलू मैचों के भारत में प्रसारण अधिकार, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, साउथ अफ्रीका टी20, एनबीए, सीरीज ए के प्रसारण अधिकार हैं।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button