क्रिकेटखेलताजा खबर

संजू का ताबड़तोड़ शतक, सूर्या की फिफ्टी से भारत ने बांग्लादेश का किया सफाया

टेस्ट सीरीज के बाद अब टी-20 सीरीज भी टीम इंडिया ने 3-0 से जीती

हैदराबाद। संजू सैमसन के पहले टी20 अंतर्राष्ट्रीय शतक की मदद से भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में शनिवार को 133 रन से जीत दर्ज करके सीरीज 3-0 से अपनी झोली में डाली। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करके छह विकेट पर 297 रन बनाए, जो इस प्रारूप में उसका सर्वोच्च स्कोर था। बांग्लादेश की टीम जवाब में सात विकेट पर 164 रन ही बना सकी। भारत के लिए तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 32 रन देकर दो और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने 30 रन देकर तीन विकेट लिए।

बांग्लादेश के लिए तौहीद र्ह्दय ने 63 और लिटन दास ने 42 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज नहीं चल सके। इससे पहले भारत ने टी20 क्रिकेट के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर बनाया। भारत ने अफगानिस्तान द्वारा 2019 में देहरादून में आयरलैंड के खिलाफ बनाए गए तीन विकेट पर 278 रन के स्कोर को पीछे छोड़ा। टी20 क्रिकेट में सर्वोच्च टीम स्कोर का रिकॉर्ड नेपाल के नाम है जिसने 314 रन बनाए थे।

दूसरे विकेट के लिए संजू-सूर्या ने 173 रन की साझेदारी की

भारत के लिए सैमसन ने सिर्फ 47 गेंद में 11 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 111 रन बनाए, जो रोहित शर्मा (35 गेंद) के बाद किसी भारतीय का दूसरा सबसे तेज टी20 शतक है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 35 गेंद में 75 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 5 छक्के शामिल थे। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 173 रन की साझेदारी की। सैमसन ने तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को दूसरे ही ओवर में लगातार चार चौके जड़े। अगले 10 . 3 ओवर में दर्शकों को दशहरे के दिन बल्ले से आतिशबाजी देखने को मिली। दसवें ओवर में लेग स्पिनर रिशाद हुसैन को सैमसन ने लगातार पांच छक्के लगाए।

संबंधित खबरें...

Back to top button