क्रिकेटखेलताजा खबर

जर्नी ऑफ जर्सी…. धोनी की 7 नंबर जर्सी को बीसीसीआई ने किया रिटायर, मैसी की 6 जर्सी 78 लाख में नीलाम 

स्पोर्ट्स डेस्क। 7 नंबर जर्सी अब इंडियन क्रिकेट टीम के किसी भी मैच में नजर नहीं आएगी। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 7 नंबर की जर्सी को बीसीसीआई ने रिटायर कर दिया है। बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार यह फैसला  एमएस धोनी के सम्मान में लिया गया है। हालांकि फिलहाल धोनी आईपीएल में चैन्नई सुप किंग्स की तरफ से सात नंबर की जर्सी पहनकर खेलते रहेंगे।

धोनी ने बनाया था फिर से विश्व विजेता

बीसीसीआई के एक सीनियर ऑफिशियल ने कहा कि, वर्तमान टीम इंडिया के खिलाड़ियों से कहा गया है कि वे धोनी की नंबर 7 जर्सी को न चुनें। गौरतलब है कि धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट्स में भारत के सबसे सफल कप्तान रहे हैं। और उनकी अगुआई में भारत ने वनडे और टी 20 विश्व कप जीता था। इसके साथ ही धोनी की अगुवाई में ही इंडियन टीम टेस्ट में नंबर वन रैंक पर पहुंची थी।

मैसी की 6 जर्सी 78 लाख डॉलर में बिकीं

इधऱ, जर्सी से ही जुड़ी एक दूसरी खबर भी सामने आई है। अर्जेंटीना के दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मैसी की पिछले साल विश्व कप के दौरान पहनी गई 6 जर्सियां नीलामी में 78 लाख डॉलर में बिकी हैं। नीलामी करने वाली संस्था सोथबी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि मैसी ने इन्हे कतर में 2022 में आयोजित फीफा विश्व कप के पहले चरण के मैचों में पहना था। यह इस साल खेलों जुड़ी चीजों की नीलामी में सबसे ज्यादा कीमत है। हालांकि, सोथबी ने खरीदने वाले के नाम का खुलासा नहीं किया है।

संबंधित खबरें...

Back to top button