ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी – बीना रेल खंड पर OHE वायर टूटा, रेलवे इंजन के पैंटोग्राफ में उलझा; बीच रास्ते में अटकीं ट्रेनें

भोपाल। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बीना रेल खंड पर OHE वायर टूटने से ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया है। पिछले करीब चार घंटों से बीच रास्ते में कई ट्रेनें अटकी हुई हैं। जानकारी मिलने पर टीम ने आनन फानन तार को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। घटना भोपाल झांसी रेल ट्रैक के जाखलौन स्टेशन के नजदीक हुई है।

कैसे टूटा OHE वायर

रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना  भोपाल झांसी रेल ट्रैक के जाखलौन स्टेशन के नजदीक हुई है। यहां कल सुबह एक मालगाड़ी का पैंटोग्राफ टूटकर OHE की वायर में उलझ गया इसके चलते OHE वायर जगह से टूटकर रेलवे ट्रैक पर गिर गई। वायर टूटने से इलेक्ट्रिक सप्लाई बाधित हो गई और दोनों ट्रैक पर यातायात तत्काल रोक दिया गया। रेलवे के अधिकारियों को जैसे ही घटना की जानकारी लगी उन्होंने तत्काल युद्ध स्तर पर OHE वायर को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। हालांकि, वायर टूट कर इंजन के पैंटोग्राफ में इस तरह उलझ गया है कि इसे सुधार पाना काफी चुनौती पूर्ण हो रहा है। इसके साथ ही दोनों रेलवे ट्रैक पर ओक के वायर बिखरे होने के कारण रेल ट्रैक चालू नहीं हो सका है।

यात्री हो रहे परेशान

जानकारी के मुताबिक, यूपी की तरफ से आने वाली करीब 25 गाड़ियों को बीच के स्टेशनों पर रोक दिया गया है। वहीं बीच के स्टेशनों में अटकी हुई ट्रेनों के यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। बीच के स्टेशनों में अटकी हुई ट्रेनों में से कई लोगों के फोन की बैटरी खत्म हो गई है और कॉलिंग ना होने के कारण यात्री गर्मी में परेशान हो रहे हैं। इसके साथ ही बीच के स्टेशनों में पेयजल की व्यवस्था न होने के कारण यात्री पीने के पानी तक के लिए परेशान हो रहे हैं।

एक सप्ताह पहले भी हुई ऐसी ही घटना

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, अभी सुधार कार्य में थोड़ा वक्त और लग सकता है। गौरतलब है कि, एक सप्ताह पहले भी ठीक इसी जगह पर OHE का वायर टूट गया था। उसे दौरान भी रेलवे ने ब्रेकडाउन लिया था और रेल यातायात बाधित रहा था। एक हफ्ते बाद फिर उसी इलाके में ऐसी ही घटना होने से रेलवे कर्मचारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लग रहे हैं।

ये भी पढ़ें- 18 दिन में छठवीं बार MP आ रहे पीएम मोदी : आज मुरैना में करेंगे चुनावी सभा, कल भोपाल में किया था रोड शो

संबंधित खबरें...

Back to top button