ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

VD शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर बोला हमला, कहा- ये आदतन राजनीतिक अपराधी हैं और उनका अकाउंट बंद किया जाए

भोपाल। मध्य प्रदेश के दमोह जिले से जुड़ी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ दर्ज हुई प्राथमिकी को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने आज बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह आदतन राजनीतिक अपराधी हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स से अनुरोध है कि उनका अकाउंट बंद कर दिया जाए।

समाज का माहौल बिगाड़ रहे : वीडी शर्मा

वीडी शर्मा ने संवाददाताओं से कहा कि दिग्विजय सिंह लगातार देश-प्रदेश का वातावरण बिगाड़ने के लिए झूठे विषयों को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रसारित करते हैं। यह अपराध की श्रेणी में आता है। वे समाज के वातावरण को बिगाड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंडेश्वर में जैन मंदिर हर वर्ग की आस्था का केंद्र है, जिसे लेकर श्री सिंह ने झूठ फैलाया। कुछ समय पहले उन्होंने खरगोन की एक मस्जिद से जुड़ा वीडियो प्रसारित किया, जबकि वह किसी और स्थान का था।

ये आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है : वीडी शर्मा

इस तरह धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ना, सामाजिक विद्वेष फैलाना और झूठी बातों को समाज में परोसना, ये आदतन अपराधी की प्रवृत्ति है। उन्होंने अनुरोध किया कि न्यायालय भी इस संबंध में निर्देशित करें क्योंकि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए चुनाव में कमलनाथ के इशारे पर दिग्विजय सिंह समाज में झूठ परोस कर वातावरण बिगाड़ने का काम करेंगे।

दमोह में दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR

इधर,  दमोह की कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए एक पोस्ट के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हिंदूवादी संगठनों द्वारा एसपी को इस मामले को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया था। इसके बाद कल रात कोतवाली थाना पुलिस ने पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ धारा 153 ए,177,505 (2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

क्या है मामला ?

पुलिस के अनुसार, एफआईआर में दर्ज है कि शंभू विश्वकर्मा जिला संयोजक विहिप के शिकायत आवेदन अनुसार कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव कांग्रेस दिग्विजय द्वारा 27 अगस्त को सुबह अपने ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया था, जिसमें कहा गया था कि आचार्य श्री विधासागर महाराज द्वारा पल्लवित देश के सबसे भव्य मंदिरों में से एक श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र कुंडलपुर परिसर में कल रात्रि से बजरंग दल के कथित असामाजिक तत्वों द्वारा शिवजी की पिडी रख उत्पात शुरू कर चुके हैं स्थिति कभी भी गंभीर मोड ले सकती है।

जांच में घटना गलत पाई गई : दमोह एसपी

दमोह के पुलिस अधीक्षक सुनील तिवारी ने कहा कि एक शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ कुंडलपुर जैन मंदिर पर पोस्ट के लिए मामला दर्ज किया है। एसपी ने कहा कि उप-विभागीय मजिस्ट्रेट और उप-विभागीय पुलिस अधिकारी द्वारा कुंडलपुर जैन मंदिर की मौके पर की गई। जांच के बाद घटना ‘बिना तथ्य वाली और भ्रामक’ पाई गई। कुंडलपुर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष चंद्रकुमार बजाज ने भी मंदिर में ऐसी घटना से इनकार किया है। बजरंग दल के शहर संयोजक शंभू विश्वकर्मा ने कहा कि उनके संगठन के कार्यकर्ताओं ने कुंडलपुर मंदिर परिसर के बारे में सिंह की ‘‘भ्रामक” पोस्ट के खिलाफ पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा है, जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की।

ये भी पढ़ें- दमोह में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ FIR, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button