इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore : विजय नगर थाना परिसर में आग, कबाड़ हो रहीं 15 बाइक जलीं, कई दस्तावेज भी चपेट में आए : देखें वीडियो

इंदौर। विजय नगर थाना परिसर में रविवार सुबह तकरीबन 11 बजे भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि थाने में खड़ी जब्ती की  कबाड़ हो रही गाड़ियों में शॉर्ट -सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने के बाद तुरंत पुलिसकर्मी ही आग बुझाने के लिए जद्दोजहद करते रहे, लेकिन आग बढ़ती गई और थाना परिसर के पीछे बनी दीवार तक पहुंच गई। इसस थाने के कुछ दस्तावेजों में भी आग लगने की जानकारी मिल रही है।

घटना की सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर ने बताया कि रविवार सुबह थाना परिसर के पीछे खड़ी बाइकों में शॉर्ट-सर्किट कारण आग लग गई थी। बताया जा रहा है कि आग की चपेट में आकर 15 बाइक जल गईं। इसकी वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग लगने के कारण थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई। आग बढ़ती देख पुलिसकर्मी इसे बुझाने में जुटे और नगर निगम को सूचना दी गई। इसके बाद नगर निगम का एक टैंकर और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची। इस दौरान बिजली विभाग को सूचना देकर विद्युत सप्लाई भी बंद कराई गई। घटना के वक्त थाना परिसर में कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे। उन्होंने फायर ब्रिगेड कर्मियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button