अंतर्राष्ट्रीय

यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस की सीरिया में एयर स्ट्राइक, मारे गए नुसरा फ्रंट के 120 आतंकी

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच रूस ने मिडल-ईस्ट एशिया के सीरिया में हवाई हमले किए हैं। रूसी सैनिकों ने सीरिया के आतंकी संगठन नुसरा फ्रंट पर एयर स्ट्राइक कर 120 आतंकियों को मार गिराया है। उत्तर-पश्चिमी सीरिया में अल-कायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट के ठिकानों पर रूसी लड़ाकू विमानों ने आग बरसाई। इसमें नुसरा फ्रंट के कई ठिकाने तबाह हो गए।

2016 में अलकायदा से अलग हुआ था नुसरा फ्रंट

नुसरा फ्रंट 2016 में अलकायदा से अलग हुआ था। सीरिया में जब गृहयुद्ध शुरू हुआ तो उसके कुछ ही महीने बाद, 2012 की शुरुआत में नुसरा फ्रंट का आस्तित्व दुनिया के सामने आया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूसी लड़ाकू विमानों ने इदलिब प्रांत के शेख यूसुफ इलाके में एक नुसरा फ्रंट ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया। रूसी हवाई हमले में ऑब्जर्वेशन पॉइंट्स, ड्रोन और मिसाइल लांचरों को तबाह कर दिया गया।

रूस ने किए 14 हवाई हमले

ब्रिटेन स्थित युद्ध मॉनिटर सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी इदलिब में रूसी विमानों के हवाई हमले की खबर दी, जिसमें कहा गया कि रूसी फाइटर जेट ने गुरुवार को 14 हवाई हमले किए। इदलिब प्रांत में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाकों में मिसाइलें दागीं।

जानकारी के मुताबिक, इदलिब में नुसरा फ्रंट जैसे कट्टरपंथी समूहों सहित कई विद्रोही समूहों द्वारा कब्जा कर लिया गया है। रूस ने कंट्टरपंथियों के इसी कब्जे को खाली कराने के लिए हवाई हमला किया।

अन्य अंतर्राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button