इंदौरमध्य प्रदेश

Global Investors Summit 2023 : सीएम शिवराज बोले- निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा, शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है

इंदौर। मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में आयोजित दो दिवसीय ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट (Global Investors Summit) का गुरुवार को समापन हो गया है। सीएम शिवराज ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन सत्र में विभिन्न देशों से पधारे अतिथियों एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का आत्मीय स्वागत किया।

समापन समारोह को केंद्रीय ज्योतिरादित्य सिंधिया, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र कुमार खटीक, फग्गन सिंह कुलस्ते समेत विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और उद्योगपतियों ने भी संबोधित किया।

सीएम बोले- मामा को आप पर पूरा विश्वास है

सीएम शिवराज ने कहा कि इंदौर से देश में निवेश का नया दौर आरंभ हुआ है। उद्योगपतियों को भूमि मिलने पर कोई अनुमति नहीं लेना पड़ेगी। उन्हें अटकने नहीं देंगे…, भटकने नहीं देंगे। उद्योग लगने के बाद तीन साल तक कोई अधिकारी उद्योग का निरीक्षण नहीं करेगा। आप निवेश कीजिए, मामा को आप पर पूरा विश्वास है। लेकिन, नियम प्रक्रिया का पालन करें और उद्योग लगाएं। हाईटेंशन लाइन से लेकर जनरेटर की परमिशन की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास नवकरणीय ऊर्जा में 6, 78 ,000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं।

निवेश के क्षेत्र की समस्या पोर्टल पर लिखें : सीएम

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि निवेश के क्षेत्र में यदि कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए investmp.in के पोर्टल पर How can I help you की विंडो खोली जा रही है। आप अपनी समस्या का उल्लेख करें। महीने में 1 दिन मैं इसकी समीक्षा भी करूंगा।

शून्य से शिखर तक का सफर तय किया : सीएम

सीएम ने कहा कि मेरे निवेशक मित्रों, निरंतर संवाद, सतत सहयोग, नीति अनुसार हर सुविधा, निश्चित समय सीमा में स्वीकृतियां, डेडिकेटेड हेल्पलाइन, सिंगल विेंडो सिस्टम, विभिन्न विभागों के बीच समन्वय जैसी सुविधाएं देंगे। हमने 18 साल में शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है। हमने गड्ढे वाली सड़कों से लेकर शानदार हाईवेज तक, गंदगी के ढेर से स्वच्छता के शिखर तक का सफर तय किया है। मैं प्रदेश की 8.50 करोड़ की जनता को बधाई देता हूं।

निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा : सीएम

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की ग्लोबल लीडरशिप में होने वाला G20 का आयोजन विश्व कल्याण का सर्वोत्तम उदाहरण बनेगा। मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने दूंगा। टीम मध्यप्रदेश आपके साथ खड़ी रहेगी।

विकास को एक निर्णायक गति देंगे : सीएम

सीएम ने कहा कि 35 देशों के राजदूत, काउंसलेट जनरल या डिप्टी चीफ ऑफ मिशन उपस्थित रहे। 84 देशों ने भागीदारी की, 447 अंतरराष्ट्रीय बिजनेस डेलीगेट्स, 401 अंतर्राष्ट्रीय खरीददार और 5000 से भी ज्यादा डेलीगेट्स शामिल हुए। पीएम मोदी ने कहा था कि एक स्थिर सरकार, एक निर्णायक सरकार और एक सही नीयत से चलने वाली सरकार विकास को अभूतपूर्व गति देती है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि विकास को एक निर्णायक गति देकर ही रहेंगे।

समिट में 10 देशों ने लगाए स्टाल

सीएम शिवराज ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 भागीदार देश जापान, कनाडा, नीदरलैंड, गयाना, मॉरीशस, बांग्लादेश, जिंबाब्वे, सूरीनाम, पनामा, फिजी सब ने अपने स्टाल भी लगाए। मैं उन सब को धन्यवाद देता हूं। इंदौर से मध्यप्रदेश में इन्वेस्टमेंट का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। एक अद्भुत वातावरण है, विश्वास का वातावरण है, निवेश की आयडियल डेस्टिनेशन है मध्यप्रदेश।

शिवराज बोले-जिसने इन्ट्रेस्ट ऑफ इनवेस्ट दिया, उन्हें मैं छोड़ूंगा नहीं

ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर समापन समारोह में अपने संबोधन में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरे मित्रों, विदाई की बेला आ गई है। विदाई का मतलब परमानेंट विदाई से नहीं है। जिसने निवेश के प्रस्ताव दिए है, हम उन्हें नहीं छोड़ेंगे। हमने आपको प्रेम के बंधन में बांधा है। समारोह में ऐसा लगा पुरी दुनिया इंदौर में उतर आई। इंदौर में सब एक हो गए, क्योंकि यहां का रंग ही ऐसा है।

उन्होंने कहा कि इंदौर में दुनिया के 84 देशों से लोग मिले, ऐसा लग रहा था कि हम सभी परिवार हैं। मैंने सबसे मिलने की कोशिश की लेकिन मैं माफी चाहता हूं कि सब से नहीं मिल पाया। मैंने यथासंभव कोशिश की कि कोई निराश ना जाए।

सीएम बोले- मैं तो दुबला पतला आदमी हूं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन व विजनरी लीडरशिप और सदैव उनके साथ तथा केंद्रीय मंत्रियों के सहयोग से मध्यप्रदेश आगे बढ़ रहा है। इस दौरान मजाक करते हुए सीएम ने कहा कि मैं तो दुबला पतला आदमी हूं, हाथ मिला मिलाकर ही हाथ दुखने लगा है। लेकिन ये अद्भूत प्यार रहा। यही भारत के संस्कार भी है। कोई किसी देश का हो, हम सब मिलकर एक है, पूरा विश्व एक परिवार है। ये हमारे पीएम नरेंद्र मोदी भी कहते हैं। ये हमारी परंपरा भी है।

मप्र देश का हृदय प्रदेश है : तोमर

समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि मैं नए वर्ष की आप सभी को भारत सरकार और अपनी ओर से बहुत-बहुत शुभकामनाएं देता हूं। इंदौर मप्र में स्थित है और मप्र देश का हृदय प्रदेश है। इंदौर का जब भी नाम आता है देवी अहिल्या की चर्चा होती है। केंद्रीय मंत्री तोमर ने इंदौर की सभी व्यवस्थाओं के मामले में प्रवासी भारतीयों ने भूरी-भूरी प्रशंसा की है। मुझे ये कहते हुए गर्व है जब से शिवराज सिंह चौहान जी ने कार्यभार संभाला, तब से स्थितियां बदलीं। शिवराज सिंह चौहान ने मजबूत संकल्प के साथ बदलाव किया

भारत आज 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था : सिंधिया

समापन सत्र को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार आगे बढ़ रहा है। सरकार हर क्षेत्र में उद्योग के अनुकूल माहौल बना रही है। प्रदेश में लगातार इनवेस्टमेंट बढ़ रहा है। संयुक्त विकास के संकल्प के साथ पीएम मोदी कार्य कर रहे हैं। कोरोना महामारी में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर काम किया है। डिजिटल ट्रांजेक्शन को बढ़ाया दिया गया। इसके साथ आज भारत 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा। एमपी को निवेश का प्राइम डेस्टिनेशन बताया।

एमपी पर कभी बीमारू राज्य का टैग था : सिंधिया

इस दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जैसा की पीएम मोदी जी ने कहा कि एमपी अजब भी है, गजब भी है और सजग भी है। मध्य प्रदेश पर कभी बीमारू राज्य का टैग लगा था। सीएम शिवराज सिंह ने अथक प्रयास से एमपी की सूरत बदल दी। सीएम शिवराज मध्य प्रदेश के शिल्पकार हैं। सीएम शिवराज सिंह के नेतृत्व में एमपी की जीडीपी लगातार बढ़ रही है।

सत्र में 36 एमओयू हुए

सत्र शुरू होने के पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान से देश की कई बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर, सीईओ और एमडी ने निवेश के बारे में चर्चा की। दो दिन चले निवेश सम्मेलन में एमपीआईडीसी ने सफलता पूर्वक 23 व्यापार संगठनों के साथ 36 एमओयू करार हस्ताक्षरित किए हैं। यह संगठन 215 से अधिक देशों में 15 निवेश और सहयोग के क्षेत्रों में कार्यरत हैं।

कई बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने सीएम से चर्चा की

  • इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन और आखिरी दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से एपिक ग्रुप की वाइस प्रेसिडेंट प्रोडक्शन अनु ने भेंटकर मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन महामहिम हेन्स जैकब फाइडेलुड की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने भेंटकर मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन एशियन पेंट्स (Asian Paints) के ग्रुप हेड-कॉर्पोरेट अफेयर्स अमित कुमार सिंह ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन EEPC India के चेयरमैन अरुण गरोड़िया ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन RackBank® Datacenter के फाउंडर एवं सीईओ नरेंद्र सेन ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ओस्तवाल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज (Ostwal Group Of Industries) के डायरेक्टर सौरभ गुप्ता ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन JLL India के एमडी संदीप पटनायक ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन Texmo Pipes & Products Ltd. के सीईओ मोहित अग्रवाल ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन शाही एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर हरीश आहूजा ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन ई20 इन्वेस्टमेंट लि. के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर प्रमेंद्र गर्ग ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन Shyam Metalics के चीफ आदित्य अग्रवाल ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन DNR Corp के डायरेक्टर रितेश कुमात ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन MOIL LIMITED के चेयरमैन कम मैनेजिंग डायरेक्टर अजित कुमार सक्सेना ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन Kingspan Jindal के पवन जिंदल एवं असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट पवन नामदेव ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन टास्कअस की सपना भंबानी ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।
  • मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इंदौर में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दूसरे दिन नेटलिंक स्ट्रेटेजिक साल्यूशन प्रा. लि. के एमडी अनुराग श्रीवास्तव एवं फाउंडर जेसन डीस ने भेंटकर मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा की।

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023 : सरकार को मिले 36 निवेश के प्रस्ताव, इनवेस्टर्स को आकर्षित कर रही MP की पॉलिसी

ये भी पढ़ें: Global Investors Summit 2023: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का समापन आज, जानें किन विषयों पर होगी चर्चा

ये भी पढ़ें- इन्वेस्टर्स समिट में एमपी को सौगात… अडानी ग्रुप करेगा 60 हजार करोड़ इन्वेस्ट, प्रदेशभर में 5G सर्विस शुरू करेगा रिलायंस

ये भी पढ़ें- Global Investors Summit 2023 : एमपी को मिला नया स्लोगन, PM मोदी बोले- MP अजब, गजब और सजग भी

संबंधित खबरें...

Back to top button