
स्पोर्टस डेस्क। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा मैच आज टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज दुबई में खेला जाएगा। टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम हैं। दोनों ने दो बार खिताब अपने नाम किए हैं। यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
दुबई पिच रिपोर्ट
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमतौर पर दुबई की पिच पर तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलती है। इस दूसरे मैच के लिए पिच को नए तारीके से तैयार किया गया है। जिससे बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को यहां फायदा मिल सकता है। शाम के समय ओस बड़ी भूमिका निभा सकती है।
दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड
दोनों टीमे 41 बार एकदिवसयी मैचों में आमने-सामने हुईं हैं। जिसमें भारत का पलड़ा भारी रहा। भारत ने 32 और बांग्लादेश ने 8 मैच जीते हैं, वहीं 1 मैच का कोई नातीजा नहीं निकल सका। दोनों टीमें आखिरी बार 2023 वर्ल्ड कप में आमने-सामने थीं। यह मुकाबला भारत 7 विकेट से जीता था।
दुबई ग्राउंड में रिकॉर्ड
इस मैदान पर अब तक 58 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। पहली पारी का औसतन स्कोर 218 रन रहा है। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मुकाबले और लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 34 मुकाबले अपने नाम किए है।
भारत-बांग्लादेश मैच स्ट्रीमिंग
भारत और बांग्लादेश मैच को लाइव देखने के लिए आप टीवी के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्पोर्ट्स 18 पर देख सकते हैं। आप मोबाइल में जियो हॉट स्टार पर लाइव मुकाबला देख सकते हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश- तन्जिद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहिद ह्रिदोय, मुशफिकुर रहीम(विकेटकीपर), मेहदी हसन मीरज, जकर अली, ऋषद हुसैन, तन्जिम हसन सकीब, तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें- कठमुल्ला शब्द पर गरमाई यूपी की सियासत, विपक्ष ने सीएम योगी पर साधा निशाना
2 Comments