
नई दिल्ली। आजकल सोशल मीडिया पर एक लड़की को लेकर काफी मीम वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह एक डायलॉग ‘वार रुकवा दी पापा’ कहते हुए नजर आ रही है। जिस लड़की का यह वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है, दरअसल यह बीजेपी पार्टी के एक विज्ञापन का हिस्सा है, जिसमें बताया गया है कि कैसे मोदी ने यूक्रेन और रूस के युद्ध को कुछ समय के लिए रुकवाकर वहां पढ़ रहे भारत के स्टूडेंट्स को वहां से सुरक्षित भारत अपने घर पहुंचाया।
पहले कांग्रेस के एड में नजर आ चुकी है यह एक्ट्रेस
इस लड़की का नाम प्रियंका बताया जा रहा है। पेशे से प्रियंका एक एक्ट्रेस हैं। इस विज्ञापन से पहले भी प्रियंका ने एक विज्ञापन में काम किया था, जो कि कांग्रेस पार्टी ने गुजरात चुनाव के लिए बनवाया था।
दावे से असहमत हैं कई लोग
इस लड़की के द्वारा जो दावा इस विज्ञापन में किया जा रहा है, इससे कई लोग असहमत हैं, इसलिए सोशल मीडिया पर इस विज्ञापन और इस लड़की की ट्रोलिंग करने लगे। साथ ही मीमर्स द्वारा लड़की पर मीम्स भी बनाए जाने लगे। लेकिन कुछ ट्रोलर्स इस लड़की की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर जाकर उसे तरह-तरह के मैसेज करने लगे, उसे ट्रोल करने लगे, जिससे परेशान होकर लड़की ने अपना सोशल मीडिया अकाउंट ही डीएक्टिवेट कर दिया। लोगों का कहना है कि भारत के एक राज्य मणिपुर में कई महीनों से हिंसा हो रही है, मोदी उसे तो रुकवा नहीं पा रहे हैं तो कैसे वो इन दो शक्तिशाली देशों के युद्ध को रुकवा सकते हैं।