ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

CM शिवराज देंगे लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर सरप्राइज गिफ्ट, भिंड के लहार में बोले- MP इस बार ऐसी राखी होगी, जिसे दुनिया देखेगी

भिंड। जिले के लहार में ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन’ और विकास पर्व का आयोजन शुक्रवार को किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हुए। सम्मेलन में सीएम ने 559 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।

27 अगस्त को फिर अपनी बहनों से जुड़ूंगा : सीएम

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना सम्मेलन में अपने संबोधन में सीएम शिवराज ने अपनी लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर सरप्राइज गिफ्ट देने को बोला है। सीएम ने कहा, मैं 27 अगस्त को दोपहर 2 बजे फिर अपनी बहनों से जुड़ने वाला हूं। मध्यप्रदेश में इस बार ऐसी राखी मनाएंगे, जिसे दुनिया देखेगी। बहनों के खातों में 1-1 हजार की तीन किस्तें डल गई हैं। इस राशि को बढ़ाकर मैं धीरे-धीरे 3000 करूंगा। तभी मुझे चैन मिलेगा। मेरी बहनों की जिंदगी में खुशियां लाना ही भाजपा सरकार का मकसद है, इसलिए हमने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना बनाई है। पैसा इज्जत, विश्वास और आत्मसम्मान बढ़ाता है। बहनें मजबूर न रहें मजबूत बनें, इसलिए मैंने लाड़ली बहना योजना बनाई है।

https://twitter.com/psamachar1/status/1689981161584427008

50 हजार भर्तियां और करूंगा : सीएम

सीएम ने कहा कि लहार की सड़कों पर जनता का ऐसा प्यार और आशीर्वाद मिला कि मैं नतमस्तक हूं। लहार में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित रोड-शो में जनता ने प्रेम और स्नेह की वर्षा की। सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में अब लगातार पैसे आते रहेंगे। साथ ही मेरे बेटा-बेटियों, प्रदेश में 1 लाख भर्तियों का अभियान जारी है और अब मैं 50 हजार भर्तियां और करूंगा। सीएम ने कहा, अभी 17 अगस्त के दिन दूसरे गांव स्कूल पढ़ने जाने वाले बच्चों के खाते में भी साइकिल के लिए 4500 डालूंगा।

पीएम मोदी मध्य प्रदेश को देंगे कई सौगातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सागर की धरती पर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री सागर के बड़तूमा में संत रविदास जी के भव्य मंदिर और स्मारक का शिलान्यास करेंगे। दिव्य, भव्य और अलौकिक संत रविदास जी का मंदिर बनेगा। यह मंदिर अद्भुत समरसता का केंद्र बनेगा। भविष्य में ग्लोबल स्किल केंद्र जैसा भी कुछ बनाएंगे। साथ ही मध्यप्रदेश को कई सौगातें भी देंगे।

वादाखिलाफी को मिटाने का काम योद्धा करता है : सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। कमलनाथ पर तज कंसते हुए कहा- 2018 में बनी कांग्रेस सरकार ने चंबल और मध्य प्रदेश की जनता से वादाखिलाफी की थी, लेकिन जनता जानती है वादाखिलाफी करने वालों को मिटाने का काम सिंधिया परिवार का योद्धा करता है। बड़े भाई-छोटे भाई की जोड़ी ने किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा किया। चुनाव आ गए हैं तो कमलनाथ और दिग्विजय सिंह महिलाओं को 1500 रुपए देने का फिर झूठा वादा कर रहे हैं। लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा सरकार वादा नहीं कर रही बल्कि लाड़ली बहनों के खाते में 1 हजार रुपए महीना डाल रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button