अन्यमनोरंजन

Grammy Awards 2022 : म्यूजिक के सबसे बड़े अवॉर्ड शो की डेट में हुए बदलाव, पहली बार लास वेगास में होगा इवेंट

म्यूजिक इंडस्ट्री के सर्वोच्च सम्मान माने जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के 64वें एडिशन की घोषणा हो चुकी है। द रिकॉर्डिंग अकादमी की ओर से की गई घोषणा के अनुसार इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स अब 3 अप्रैल को लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड गार्डन एरीना में आयोजित किए जाएंगे।

1973 के बाद पहली बार कहीं और होगा ग्रैमी

साल 1973 में नैशविले में प्रसारित होने के बाद पहली बार ऐसा होगा जब इसका प्रसारण लॉस एंजिल्स या न्यूयॉर्क के अलावा कहीं और किया जाएगा। ये भी पहली बार होगा जब किसी शहर में रिकॉर्डिंग अकादमी के एक चैप्टर के बिना संगीत कार्यक्रम को होस्ट किया गया है।

दुनिया की मनोरंजन राजधानी के रूप में खुद को प्रचारित करने वाला लास वेगास संयुक्त राज्य अमेरिका का 28वां सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर है।

इस दिन होना था प्रसारण

64वां ग्रैमी अवार्ड 2022 में 31 जनवरी को लॉस एंजिल्स में होना था, लेकिन कोरोना की वजह से इसकी तारीक आगे बढ़ा दी गई।
द रिकॉर्डिंग अकादमी ने इस मामले को लेकर बयान जारी करते हुए कहा था कि, शहर और राज्य के अधिकारियों, स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञों, कलाकार समुदाय और हमारे कई सहयोगियों से विचार-विमर्श के बाद, रिकॉर्डिंग अकादमी और सीबीएस ने 64वें ग्रैमी अवॉर्ड शो को स्थगित करने का फैसला लिया है।

पिछले साल मार्च में हुआ था आयोजन

ग्रैमी अवॉर्ड्स सबसे बड़े वार्षिक संगीत पुरस्कार समारोह में से एक है। पिछले साल भी कोरोना की वजह से ये समारोह 14 मार्च को आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें- इंदौर में दिखा विक्की का बल्लेबाजी वाला अंदाज : प्रोडक्शन टीम के साथ खेला क्रिकेट, छावनी मैदान में लगाए चौके-छक्के

नवंबर में नॉमिनेशन का हुआ था ऐलान

हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन ट्रेवर नूह द्वारा होस्ट की जा रही इस शानदार अवॉर्ड नाइट में कई मशहूर हस्तियां शिरकत करने वाली हैं। इनमें शामिल होने वाले लोगों को उनकी परफॉर्मेंस के आधार पर सम्मानित किया जाता है। इस अवॉर्ड के नॉमिनेशन का एलान पिछले साल ही नवंबर में किया जा चुका है।

संबंधित खबरें...

Back to top button