
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न को रविवार को उनके परिवार के सदस्यों समेत कुछ नजदीकी लोगों ने श्रद्धांजलि दी। इस मौके वॉर्न के तीन बच्चे, माता-पिता और दोस्त उन 80 लोगों में शामिल थे जो रविवार को इस महान क्रिकेटर को अंतिम विदाई देने पहुंचे। उनके मित्रों में संन्यास ले चुके टेस्ट कप्तान मार्क टेलर और एलन बॉर्डर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन शामिल थे।

वॉर्न का 4 मार्च को हुआ था निधन
स्पिनर शेन वॉर्न का निधन 4 मार्च को थाईलैंड में हो गया था। वे 52 साल के थे। वॉर्न की मौत शायद दिल का दौरा पड़ने से हुई और इसका खुलासा ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ। थाई अधिकारियों ने भी इसकी पुष्टि की। इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को एक चार्टर्ड प्लेन से ऑस्ट्रेलिया लाया गया था।
ये भी पढ़ें: Shane Warne’s Death : शोक में डूबा खेल जगत, सचिन ने कहा- आपको याद करेंगे वॉर्नी, कई दिग्गजों का आया रिएक्शन

30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई
एक हफ्ते पहले ही उनका पार्थिव शरीर थाईलैंड के बैंकाक से मेलबर्न लाया गया था। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 30 मार्च को राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी, जिसमें आम जनता को आने की अनुमति होगी। मैदान के एक स्टैंड को वॉर्न के सम्मान में उनके नाम पर रखा जाएगा।
ये भी पढ़ें: IPL के बाद भी Team India को आराम नहीं, 4 साल बाद इस देश का दौरा करेगी भारतीय टीम; जानें शेड्यूल
वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट चटकाए
15 साल के क्रिकेटिंग करियर में शेन वॉर्न ने 145 टेस्ट में 708 विकेट चटकाए। सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वे श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के बाद दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा वॉर्न के नाम 193 वनडे मैचों में 291 विकेट भी हैं।