भोपालमध्य प्रदेश

MP News : मुरैना की गजक और रीवा का सुंदरजा आम को मिला GI टैग, सीएम शिवराज ने दी बधाई

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मुरैना की गजक और रीवा के सुंदरजा आम को जीआई टैग मिलने के लिए वहां की जनता को बधाई दी है। मुरैना की गजक का स्वाद अब दुनिया में जा रहा है और सुंदरजा की मिठास अद्भुत है।

गजक का स्वाद और सुंदरजा की मिठास अद्भुत है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि मुरैना और रीवा की जनता को बहुत-बहुत बधाई देते हैं। क्योकि चंबल की गजक और रीवा के सुंदरजा आम को जीआई टैग मिल चुका है। चंबल हो या विंध्य प्रगति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि मुरैना की गजक का स्वाद अब दुनिया में जा रहा है और सुंदरजा की मिठास अद्भुत है। अब गजक और सुंदरजा आम को अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिलेगी, इसके लिए बधाई।

प्रोडक्ट को भौगोलिक पहचान दी जाती है

इधर, मध्य प्रदेश खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की प्रबंध संचालक और संत रविदास हस्तशिल्प विकास निगम की सीईओ अनुभा श्रीवास्तव ने बताया कि जीआई टैग (जियोग्राफिकल इंडिकेशंस टैग) एक प्रकार का लेवल है, जिसमें किसी प्रोडक्ट को विशेष भौगोलिक पहचान दी जाती है। यह केन्द्रीय वाणिज्य मंत्रालय तय करता है। नाबार्ड टेक्सटाइल कमेटी और वस्त्र मंत्रालय के सहयोग से राज्य सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के साथ-साथ स्थानीय उत्पादक संस्थाओं ने समन्वय से यह सफलता हासिल की गई है।

ये भी पढ़ें: इंदौर बावड़ी हादसा : सीएम शिवराज बोले- कुएं-बावड़ियों को भरना उपाय नहीं, उनका जीर्णोद्धार किया जाए

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button