ताजा खबरराष्ट्रीय

Uttarakhand News : रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा, 6 मजदूरों की मौत; शव बरामद

देहरादून/रुड़की। उत्तराखंड में हरिद्वार जनपद के रुड़की में मंगलवार को ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस दौरान वहां काम कर रहे छह मजदूरों की मौत हो गई। जबकि, दो मजदूर गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अचानक भरभराकर गिरी दीवार

पुलिस के अनुसार, आज सुबह रुड़की क्षेत्र के लहबोली गांव में एक ईंट भट्टे में पकाने के लिए मजदूर चिमनी में ईंट भरने का काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से दीवार भरभराकर गिर गई और पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए। फिलहाल, जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है। एसपी देहात समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अब तक छह शव बाहर निकाले जा चुके हैं, जबकि दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की हुई पहचान

  • मुकुल (28) पुत्र सुभाष ग्राम निवासी उदलहेड़ी
  • साबिर (20) पुत्र महबूब निवासी मिमलाना, मुजफ्फरनगर
  • अंकित (40) पुत्र धर्मपाल ग्राम उदलहेड़ी
  • बाबूराम (50) पुत्र कालूराम निवासी लहबोली
  • जग्गी (24) पुत्र बिस्म्बर, निवासी पिनना, मुजफनगर
  • समीर पुत्र महबूब, निवासी गांव मिमलाना जिला मुजफ्फरनगर

घायलों की हुई पहचान

  • रवि पुत्र राजकुमार (25) बड़ौत
  • इंतजार पुत्र लतीफ (25), निवासी चुड़ियाला

गुस्साए परिजनों ने किया हंगामा

हादसे के बाद गुस्साए परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। मृतकों के परिजनों ने शव लेने इनकार कर दिया। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बीच बहस भी हुई। फिलहाल, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाइश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें- चेन्नई : बचपन की दोस्त से शादी करने के लिए लड़की से बना ट्रांस मैन, दिल टूटा तो अपने जन्मदिन पर ही जिंदा जला दिया

संबंधित खबरें...

Back to top button