ताजा खबरराष्ट्रीय

दिल्ली के नरेला इलाके में लिफ्ट गिरने से एक मजदूर की मौत, एक घायल; हादसा या लापरवाही ?

नई दिल्ली। दिल्ली के नरेला इलाके में सोमवार (25 दिसंबर) रात एक फैक्ट्री की लिफ्ट टूटने से हादसा हो गया। एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि दूसरा मजदूर घायल हो गया। हादसे के बाद सुपरवाइजर ने खुद ही देर रात तक लिफ्ट में फंसे मजदूर को निकलने का प्रयास किया। जिससे अंदर फंसे मजदूर की मौत हो गई। नरेला औद्योगिक थाना पुलिस सूचना मिलने पर ई ब्लॉक स्थित फैक्ट्री पहुंची। जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

रिपेयरिंग के काम के दौरान हुआ हादसा

पुलिस ने मंगलवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि हादसा उस वक्त हुआ, जब फैक्ट्री में रिपेयरिंग का काम चल रहा था। फिलहाल, दोनों मजदूरों की पहचान की जा रही है।

निर्माण कार्यों पर रोक के बाद कैसे चल रहा था काम

हैरानी की बात ये की दिल्ली में GRAP-4 लागू है, जिसमें सभी निर्माण कार्यों ओर तोड़फोड़ पर रोक लगाई गई है तो इस फैक्ट्री में रिपेयरिंग का काम कैसे चालू था। अगर काम चल भी रहा था तो इसकी खबर पुलिस को कैसे नहीं लगी। क्या समय रहते लिफ्ट में फंसे मजदूर को निकाला जाता तो उसकी जान बच सकती थी। फिलहाल, पुलिस द्वारा मामले को लेकर हर पहलुओं पर जांच की जा रही है।

यूपी में बनेगा सख्त कानून

लिफ्ट और एस्केलेटर के हादसे की संखया बढ़ती ही जा रही है। इस बात की गंभीरता को देखते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिफ्ट और एस्केलेटर की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर कानून बनाने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें- Uttarakhand News : रुड़की में ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से दर्दनाक हादसा, 6 मजदूरों की मौत; शव बरामद

संबंधित खबरें...

Back to top button