राष्ट्रीय

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार का एक्सीडेंट, सभी सुरक्षित

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार मंगलवार शाम को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये हादसा तब हुआ जब मंत्री रावत थलीसैंण से एक कार्यक्रम में शामिल होकर देहरादून वापस आ रहे थे। उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री के साथ उनका स्टॉफ भी था। जानकारी के मुताबिक धन सिंह रावत सुरक्षित हैं। उनको पौड़ी गढ़वाल के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का किया लोकार्पण

जानकारी के अनुसार, रावत ने थलीसैंण में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थलीसैंण में अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण, राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में 4जी इन्टरनेट एवं वेबसाइट का लोकार्पण किया। इसके साथ ही राजकीय महाविद्यालय थलीसैंण में विज्ञान संकाय भवन का शिलान्यास भी किया गया। इस मौके पर मातबर सिंह रावत, नीरज पाथरी, नरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह नेगी आदि शामिल थे।

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने फारूक अब्दुल्ला पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान इतना पसंद है तो वहीं जाकर बस जाएं

संबंधित खबरें...

Back to top button