राष्ट्रीय

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने फारूक अब्दुल्ला पर बोला हमला, कहा- पाकिस्तान इतना पसंद है तो वहीं जाकर बस जाएं

भारत के केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के बयान जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए पर निशाना साधा है। जोशी ने कहा कि फारुक अब्दुल्ला को पाकिस्तान ही बसना जाना चाहिए। यह मीडिया से बातचीत के दौरान जोशी ने कहा।

अब्दुल्ला ने कहा था शांति के लिए बातचीत करें

आपको बता दें कि नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने सोमवार को श्रीनगर में एक आतंकी हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त किया और सरकार से क्षेत्र में शांति लाने का रास्ता खोजने के लिए पाकिस्तान के साथ बातचीत करने को कहा था। उन्होंने कहा था कि भारत और पाकिस्तान दोनों को ‘अपना अहंकार त्यागना चाहिए’ और बातचीत के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने केंद्र से घाटी में आतंकवाद को खत्म करने के लिए जम्मू-कश्मीर के लोगों का ‘दिल जीतने’ के लिए भी कहा था।

जोशी ने फारूक के बयान की निंदा

फारूक अब्दुल्ला के इसी बयान की निंदा करते हुए संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि देश को 35 साल बाद एक बेहद मजबूद प्रधानमंत्री मिला है। 2014, 19 और अब 24 में भी फिर वही आने वाले हैं। पाकिस्तान से बातचीत को लेकर वे बहुत बार कह चुके हैं अगर उन्हें पाकिस्तान से इतना लगाव है तो वहीं जाकर बस जाएं।

आतंकी हमले में 3 जवान शहीद

श्रीनगर में पुलिस कैंप के पास सोमवार को एक पुलिस वाहन पर आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि 12 अन्य घायल हो गए। हमले में सोमवार को 2 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे और आज एक पुलिसकर्मी इलाज के दौरान शहीद हो गया। कश्मीर जोन पुलिस के अनुसार घायल जवानों को सेना के अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़े: मुंबई-अबू धाबी की फ्लाइट के कार्गो कंपार्टमेंट में सो गया लोडर, लैंडिंग के बाद देखा तो सुरक्षित मिला

संबंधित खबरें...

Back to top button