बॉलीवुडमनोरंजन

प्राची देसाई का 33वां बर्थडे आज: 17 की उम्र में की थी करियर की शुरुआत, 16 साल बड़े एक्टर के साथ डेब्यू कर हुईं थी घर- घर फेमस

मुंबई। एक्ट्रेस प्राची देसाई ने छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरूआत कर बॉलीवुड में अपनी जगह बनाई है। टीवी की दुनिया से फिल्मों की हीरोइन बनने तक का उनका सफर काफी लंबा रहा। 17 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाली प्राची आज अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 12 सितंबर, 1988 को सूरत, गुजरात में हुआ था। उन्होंने सेंट जोसेफ कॉन्वेंट, पंचगनी से स्कूली शिक्षा हासिल की और फिर पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज में आगे की पढ़ाई की। प्राची देसाई पिछले कुछ सालों से बड़े पर्दे से गायब हैं. इसकी एक वजह यह भी है कि शानदार एक्टिंग और एक के बाद अच्छी फिल्मों के बाद भी उन्हें कुछ खास फिल्में नहीं मिलीं. हालांकि, सोशल मीडिया पर प्राची देसाई काफी एक्टिव रहती हैं.

17 साल की उम्र में की थी एक्टिंग करियर की शुरुआत

प्राची को शुरू से ही फिल्मों में एक्टिंग का शौक था। जिसके चलते उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स को ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। उन्होंने 17 साल की उम्र में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में आए सीरियल ‘कसम से’ में बानी के किरदार से की। इस सीरियल में प्राची खुद से 16 साल बड़े राम कपूर के साथ नजर आईं। इस शो से प्राची मशहूर हो गईं। प्राची देसाई ने सिर्फ दो सीरियल में ही काम किया। इसके बाद उन्हें साल 2008 में आई फिल्म ‘रॉक ऑन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। यह फिल्म सुपरहिट हुई थी।

बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम करना चाहती थीं प्राची

इसके अलावा प्राची फिल्म ‘वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई’ में इमरान हाशमी के साथ नजर आईं थी। इमरान के साथ उनकी जोड़ी खूब पसंद की गई थी। प्राची ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘मैं हमेशा चाहती थी कि अपने से बड़ी उम्र के हीरो के साथ काम करूं। मुझे लगता है कि बड़ी उम्र का आदमी और जवान औरत का होना, मूवी को काफी इंट्रेस्टिंग बना देता है’।

सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं प्राची

प्राची को बॉलीवुड में करीब 12 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। वह ‘रॉक ऑन,’वन्स अपॉन अ टाइम इन मुम्बई’, ‘आई मी और मैं’, ‘बोल बच्चन’, ‘पुलिसगिरी’ और’अजहर’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। इन दिनों प्राची सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। वह किसी इवेंट में भी दिखाई नहीं देती हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button