ताजा खबरराष्ट्रीय

उत्तराखंड के चमोली में ट्रांसफार्मर ब्लास्ट : करंट लगने से चौकी प्रभारी समेत 15 लोगों की मौत, अलकनंदा नदी के किनारे हुआ हादसा

चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां अलकनंदा नदी के तट पर लगे एक ट्रांसफॉर्मर के फटने से कई लोग करंट की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए। इस ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चमोली के एसपी परमेंद्र डोभाल ने घटना की पुष्टि की है।

आउट पोस्ट इंचार्ज की भी मौत

उत्तराखंड के DGP अशोक कुमार ने बताया कि, चमोली में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है। यहीं यह हादसा हुआ है। अब तक 15 लोगों की मौत की सूचना मिली है। मृतकों में एक पीपलकोटी का आउट पोस्ट इंचार्ज भी शामिल है। चमोली पुलिस के अनुसार, ज्यादातर मरने वाले मजदूर हैं। हादसे के बाद बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए थे। इनमें से भी कइयों को करंट लगा। स्टेट डिजास्टर ऑपरेशन सेंटर के अनुसार घटना के समय वहां लगभग 24 लोग मौजूद थे।

मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जारी

हादसे को लेकर उत्तराखंड के CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि, घटना के मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए हैं। मौके पर जिला प्रशासन और SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए मौजूद है। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए हेलिकॉप्टर भी भेजा गया है। घटनास्थल पर हर तरह की सहायता पहुंचाई जा रही है।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button