
मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी क्षेत्र में विवाह से पहले हल्दी की रस्म के दौरान दीवार गिरने से तीन महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत हो गई थी। वहीं, अब इस घटना में मृतकों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है। इस हादसे में 21 लोग घायल हुए थे, जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
CM योगी ने सहायता राशि देने का ऐलान किया
शुक्रवार को अचानक गिरी दीवार के मलबे में दबने से तीन महिलाओं समेत एक बच्चे की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मृतकों के परिजन को 2—2 लाख रुपए और घायलों को 50—50 हजार रुपए की सहायता देने का ऐलान किया था। साथ ही घायलों को मुफ्त इलाज करने का निर्देश दिया है।
यह है पूरा मामला
जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नगर पंचायत स्थित टाउन मार्केट में एक विवाह समारोह में हल्दी रस्म के दौरान अनेक महिलाएं और बच्चे गीत गाते हुए एक गली से गुजर रहे थे, तभी एक निर्माणाधीन मकान की दीवार उन पर अचानक ढह गयी और कई महिलाएं और बच्चे मलबे में दब गए। उन्होंने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
मृतकों की हुई पहचान
इस हादसे में मरने वालों की पहचान पूनम शर्मा (42), मीरा (36), पूजा (35), चंदा देवी (30), सुशीला (52), अन्विया (4) और माधव (8) के रूप में हुई है।
One Comment