ताजा खबरराष्ट्रीय

बरेली में बड़ा हादसा : डिवाइडर तोड़ डंपर से टकराई बारातियों की कार, 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत

बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां डंपर से टकराने के बाद एक कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार एक बच्चे समेत 8 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। हादसा बरेली-नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा थाने से कुछ दूरी पर शनिवार रात 11 बजे हुआ। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कार से बाहर निकाला।

कैसे हुआ हादसा

हादसा बरेली-नैनीताल हाइवे पर भोजीपुरा के पास शनिवार आधी रात को हुआ। मारुति अर्टिगा कार का टायर अचानक चलते हुए फट गया, जिसके बाद कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में उत्तराखंड के किच्छा से रेत-बजरी लेकर आ रहे डंपर से टकरा गई। दोनों गाड़ियों की टक्कर से काफी तेज धमाका हुआ और वो आग का गोला बन गईं। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग किसी बारात में शामिल होने जा रहे थे।

मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया लिया, लेकिन अंदर से लॉक हो जाने की वजह से सभी यात्री कार में ही फंस गए और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, अर्टिगा कार को बहेड़ी थाना क्षेत्र के नारायण नगला निवासी फुरकान ने बुक किया था।

बरेली से बहेड़ी वापस जाते समय हुआ हदसा

पुलिस के अनुसार शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी बाराती अपने गांव बहेड़ी वापस लौट रहे थे। घटना की पुष्टि करते हुए बरेली के एसएसपी ने कहा कि, कार में सवार सभी 8 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस टीम ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है।

हालांकि ट्रक के अंदर कोई जली हुई बॉडी नहीं मिली है। आशंका है हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। ट्रक को भी उसके नंबर के आधार पर ट्रेस किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- VIDEO : मऊ में हल्दी रस्म के दौरान बड़ा हादसा, महिलाओं और बच्चों पर गिरी दीवार; 7 की मौत

संबंधित खबरें...

Back to top button